समय से पहले ही चले जाते हैं प्रखंड कर्मी
समय से पहले ही चले जाते हैं प्रखंड कर्मी फोटो नं. 36 कैप्सन-प्रखंड कार्यालय मनसाही.प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय में कर्मियों की मनमानी चलती है. न उनके आने का समय है न जाने का. इसका एक नजारा शुक्रवार को देखने को मिला. प्रमुख अमित कुमार भारती द्वारा चार बजे उपस्थिति पंजी के अवलोकन में […]
समय से पहले ही चले जाते हैं प्रखंड कर्मी फोटो नं. 36 कैप्सन-प्रखंड कार्यालय मनसाही.प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय में कर्मियों की मनमानी चलती है. न उनके आने का समय है न जाने का. इसका एक नजारा शुक्रवार को देखने को मिला. प्रमुख अमित कुमार भारती द्वारा चार बजे उपस्थिति पंजी के अवलोकन में 10 कर्मी की उपस्थिति दर्ज थी, लेकिन उस वक्त कार्यालय में ठीक आधे यानी पांच कर्मी ही मौजूद थे. वहीं शुक्रवार को अनुपस्थित कर्मियों में प्रधान सहायक अशोक कुमार सिंह, लिपिक पुतुल वर्मा, आइटी असिस्टेंट आरिफ रजा, कार्यपालक सहायक आरिफ हुसैन एवं निलंबन प्रतिनियुक्ति पर चल रहे शमीम अख्तर शामिल थे. इस संबंध में प्रभारी बीडीओ सह सहकारिता पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया समय पूर्व कार्यालय छोड़ने वाले कर्मियों की उपस्थिति काटी जायेगी और उनसे विरुद्ध स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.