मजदूर यूनियन ने काला दिवस मनाकर जताया विरोध

कटिहार : मजदूर यूनियन एनएफ रेलवे कटिहार ने एआइआरएफ के आह्वान पर पूरे देश में काला दिवस के रूप में मनाया और सातवें वेतन आयोग के आधारहीन एवं मजदूर विरोधी रिपोर्ट की अनुशंसा पर विरोध किया. मौके पर यूनियन ने डीआरएम बिल्डिंग गेट पर मीटिंग आयोजित कर रिपोर्ट की असलियत का खुलासा किया. गेट मीटिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:39 PM

कटिहार : मजदूर यूनियन एनएफ रेलवे कटिहार ने एआइआरएफ के आह्वान पर पूरे देश में काला दिवस के रूप में मनाया और सातवें वेतन आयोग के आधारहीन एवं मजदूर विरोधी रिपोर्ट की अनुशंसा पर विरोध किया.

मौके पर यूनियन ने डीआरएम बिल्डिंग गेट पर मीटिंग आयोजित कर रिपोर्ट की असलियत का खुलासा किया. गेट मीटिंग की अध्यक्षता यूनियन के सहायक महामंत्री कॉमरेड मनोज सिंह ने किया. यूनियन के मंडल संयोजक कॉमरेड संजय गोस्वामी, कटिहार यूनियन के तीनों शाखाओं के शाखा मंत्री कॉमरेड उमाशंकर, सरोज कुमार एवं विजय प्रकाश ने सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट को आधारहीन एवं मजदूर विरोधी बताया और कहा कि रिपोर्ट में सुधार करने की जरूरत है.

वहीं अपने अध्यक्षीय भाषण में सहायक महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह रिपोर्ट कोरा बकवास है. जबकि उन्होंने मजदूरों को अगले निर्णायक संघर्ष के लिए तैयार होने और रहने को कहा. उन्होंने कहा कि छठे वेतन आयोग के आधार पर मजदूरों को जितना वेतन मिल रहा है. उससे भी कम वेतन इस रिपोर्ट से मिलेगा. इसलिए इसका विरोध व संघर्ष होना लाजिमी है.

मौके पर अनिला मिश्रा, अशोक उपाध्याय, अनिका कुमार, ओम प्रकाश, बीके साह, धनंजय सिंह, मंटू कुमार, दुर्गा हेंब्रम, रितेश कुमार, आनंद सिंह, रूपेश रौशन, अरविंद झा, राकेश रौशन, पूनम कुमारी, वीणा देवी, धर्मेंद्र कुमार, गुडि़या कुमारी, आलोक कुमार दत्ता, राम नगीना, अर्जुन सिंह, अनिष कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version