एटीएम खराब, उपभोक्ता निराश

कुरसेला: एसबीआइ परिसर स्थित एटीएम के खराब रहने से बैंक उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एनएच-31 किनारे एसबीआइ का यह प्रमुख एटीएम केंद्र है जहां स्थानीय बैंक शाखा के उपभोक्ताओं के अलावा राष्ट्रीय उच्च पथ-31 पर आवागमन करने वाले राशि निकासी की सुविधाएं प्राप्त करते है. एटीएम केंद्र के संचालन व्यवस्था ठप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2013 4:04 AM

कुरसेला: एसबीआइ परिसर स्थित एटीएम के खराब रहने से बैंक उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एनएच-31 किनारे एसबीआइ का यह प्रमुख एटीएम केंद्र है जहां स्थानीय बैंक शाखा के उपभोक्ताओं के अलावा राष्ट्रीय उच्च पथ-31 पर आवागमन करने वाले राशि निकासी की सुविधाएं प्राप्त करते है. एटीएम केंद्र के संचालन व्यवस्था ठप रहने से उपभोक्ता को निराश लौट जाना पड़ता है. उपभोक्ता खीझ में व्यवस्था दोष का कोष कर संतोष कर लिया है.

व्यावसायिक दृष्टिकोण से कुरसेला एक महत्वपूर्ण स्थल है. व्यापारियों के कारोबार में बैंक अहम माध्यम बना रहता है. कुरसेला में तीन विभिन्न की शाखा काम कर रही है. एसबीआइ को छोड़ किसी भी बैंक शाखा द्वारा ग्राहक सुविधा के तहत एटीएम केंद्र से राशि निकासी की सुविधा पर निर्भर रहना पड़ता है. जिससे अक्सर यहां के एटीएम केंद्र पर राशि निकासी के सुविधा पर निर्भर रहना पड़ता है. जिससे अक्सर यहां के एटीएम कें द्र पर राशि निकासी के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ बनी रहती है. इस एटीएम में आये दिन तकनीकी खराबी व लिंक फैल होने का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है. पिछले कई दिनों से यह एटीएम तकनीकी खराबी से बंद है जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय एसबीआइ शाखा में लेन देन व अन्य बैंक कार्य से अक्सर भीड़ बनी रहती है. इस स्थिति में बैंक ग्राहक एटीएम सुविधा से राशि निकासी का कार्य करते है. व्यपारिक और सड़क,रेल आवागमन की दृष्टि से यहां दो और एटीएम सुविधा की आवश्यकता समझी जाती है. कुरसेला में मक्का का कड़ोरों का कारोबार होता है. इसी तरह केला आलू के लाखों करोड़ के धंधे हुआ करते है. व्यापारिक लेने देन में बैंको की अहमियत काफी बढ़ जाती है. बैंको के सुविधा विस्तार से आम जन मानस बैंको से जुड़ लिये गये है. जिसने लोगों से रूपया लेन देन का लिए बैंकों पर आधारित कर दिया है. ऐसे में एटीएम सुविधा अहमियत लोगों के लिए काफी बढ गयी है. स्थानीय बैंको के लिए उपभोक्ताओं ने क्षेत्रीय जोनल बैंको के अधिकारियों से कुरसलेला में दो और एटीएम लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version