मनरेगा योजना विफल, मजदूर कर रहे पलायन
मनरेगा योजना विफल, मजदूर कर रहे पलायन प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना हाथी दांत साबित हो रहा है. इस योजना के तहत किसी भी पंचायत में काम नहीं चल रहा है जिसके कारण लोगों का पलायन तेज हो गया है. लोकपाल पदाधिकारी अयोध्या प्रसाद साहा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायत […]
मनरेगा योजना विफल, मजदूर कर रहे पलायन प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना हाथी दांत साबित हो रहा है. इस योजना के तहत किसी भी पंचायत में काम नहीं चल रहा है जिसके कारण लोगों का पलायन तेज हो गया है. लोकपाल पदाधिकारी अयोध्या प्रसाद साहा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायत में दर्जनों मनरेगा योजना कार्य लंबित है. मनरेगा कर्मी के सुस्ती रहने के कारण भारत सरकार के द्वारा संचालित मनरेगा विफल हो रहा है. मनरेगा योजना कार्य जांच करने पर पीआरएस एवं पीओ के द्वारा पूर्व के खुला हुआ एवं लंबित योजना, वर्तमान में खुला हुआ योजना एवं किया जाने वाले मनरेगा योजना को कोई भी सत्यापित रिपोर्ट नहीं दे पा रहे है. इस कारण मनरेगा मजदूर के भुगतान भी लंबित है. जिससे मजदूर का स्थिति दयनीय हो जाती है. ऐसे में मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है. लोकपाल पदाधिकारी श्री साहा ने बताया कि रिपोर्ट मांगा गया है. कोताही बरतने वाले पीओ एवं पीआरएस के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.