फाइन नहीं कर सकती ट्रैफिक पुलिस, कैसे हो सुधार
फाइन नहीं कर सकती ट्रैफिक पुलिस, कैसे हो सुधारकैसे दुरुस्त होगा ट्रैफिक व्यवस्था जाम से शहरवासियों को कब मिलेगी मुक्तिफोटो संख्या-1 कैप्सन-शहीद चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालते जवान.प्रतिनिधि, कटिहारशहर में ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति बदहाल है. ट्रैफिक नियमों का एक भी पालन नहीं हो रहा है. नियमों को ताक पर रखकर वाहनों का परिचालन हो […]
फाइन नहीं कर सकती ट्रैफिक पुलिस, कैसे हो सुधारकैसे दुरुस्त होगा ट्रैफिक व्यवस्था जाम से शहरवासियों को कब मिलेगी मुक्तिफोटो संख्या-1 कैप्सन-शहीद चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालते जवान.प्रतिनिधि, कटिहारशहर में ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति बदहाल है. ट्रैफिक नियमों का एक भी पालन नहीं हो रहा है. नियमों को ताक पर रखकर वाहनों का परिचालन हो रहा है. लेकिन ट्रैफिक पुलिस इसे रोकने में असफल है. दरअसल ट्रैफिक पुलिस शहर में सिर्फ नाम का है. इसे कोई पावर नहीं दिया गया है. स्थिति यह है कि नो इंट्री में वाहन के प्रवेश करने पर भी फाइन करने तक का पावर इन्हें नहीं दिया गया है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस अपना ड्यूटी ईमानदारी पूर्व कैसे निभायेगी यह बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है. प्रभात खबर ने जानने का प्रयास किया है कि शहर में चौक -चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के पास क्या पावर है. वह नियम तोड़ने वालों पर क्या कार्रवाई कर सकती है. पड़ताल के दौरान यह बात सामने आयी कि ट्रैफिक पुलिस सिर्फ नाम का है और ड्यूटी के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभायी जा रही है. -ट्रैफिक नियमों का पालन कराने में विफलशहर में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती जिस उद्देश्य को लेकर की गयी है वह पूरा नहीं हो रहा है. इसकी मुख्य वजह जो प्रभात खबर के पड़ताल में पायी गयी वह यह है कि ट्रैफिक पुलिस को किसी तरह का कोई पावर दिया ही नहीं गया है. मसलन यदि कोई वाहन चालक नियमों को तोड़ता है तो उसे फाइन तक करने का पावर नहीं है. कोई हेलमेट नहीं लगा रहा है तो उसे भी पकड़कर फाइन करने का अधिकार नहीं है. ऐसे कई नियम ट्रैफिक के तहत आते हैं जिसका उल्लंघन करने पर जुर्माना का प्रावधान है. लेकिन ट्रैफिक पुलिस को अधिकार नहीं मिलने की वजह से इसका पालन कराने में अक्षम साबित हो रहे हैं. -ट्रैफिक पुलिस के नाम पर चल रहा वसूली का धंधाजब ट्रैफिक पुलिस को फाइन करने का अधिकार ही नहीं दिया गया है तो ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर ट्रैफिक पुलिस वाहन को पकड़ते हैं तो क्या करते हैं. वाहन चालक द्वारा यदि कोई गलती की जाती है तो अधिकांश मामलों में वसूली कर वाहनों को छोड़ दिया जाता है. ऐसे कम ही मामले होते हैं जिसमें वाहन को जब्त कर थाना लाया जाता है या परिवहन विभाग से जुर्माना कराया जाता है. दरअसल परिवहन कानून कहता है कि कोई भी व्यक्ति यदि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहा है तो उससे जुर्माना वसूला जाय, हेलमेट नहीं लगाने, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर भी जुर्माना का प्रावधान है. लेकिन ट्रैफिक पुलिस के पास जुर्माना लगाने का रसीद ही नहीं है. ऐसे में जुर्माना कैसे लगाया जा सकता है. -वाहन पकड़ने के बाद होती है वसूलीट्रैफिक पुलिस जब भी नियमों को तोड़ने के बाद वाहन चालक को पकड़ती है तो उससे जुर्माना की बजाय कुछ चढ़ावा लेकर छोड़ देती है. इसका एक कारण यह भी है कि ट्रैफिक पुलिस के पास जुर्माना करने के लिए कोई रसीद दी ही नहीं गयी है. न ही कोई टारगेट फिक्स है कि महीनें में कम से कम इतनी राशि जुर्माना के तहत वसूली जाय. ऐसी स्थिति में कही न कही सरकार को राजस्व का चूना लग रहा है. जो राशि सरकार के खाते में जुर्माना की आती वह चढ़ावा के रूप में ट्रैफिक पुलिस के पॉकेट में चली जा रही है. इस मामले में परिवहन विभाग व जिला प्रशासन को गहरायी से सोचना होगा. -10 स्थानों पर तैनात है ट्रैफिक पुलिसशहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अलग-अलग दस चौक -चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है. ट्रैफिक पुलिस की संख्या कुल 14 है. इतने ही पुलिस के भरोसे शहर में वाहनों का परिचालन हो रहा है. जबकि वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसमें इजाफा की जरूरत है. कम से कम 30 जवानों की तैनाती होने से ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होने की बात कही जा रही है. -होमगार्ड के जवानों के भरोसे ट्रैफिक व्यवस्थाशहर में ट्रैफिक व्यवस्था होम गार्ड जवानों के भरोसे संचालित हो रहा है. इन जवानों के प्रशिक्षित नहीं होने की वजह से भी हमेशा सड़क पर जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. इसके बावजूद इनके प्रशिक्षण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. यही नहीं इन जवानों से वाहन चालकों में कोई खौफ भी नहीं है. कहते हैं ट्रैफिक इंचार्ज ट्रैफिक इंचार्ज केएन सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि शहर में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए लगातार काम हो रहा है. सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक शहर के दस चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस निष्ठा के साथ काम कर रही है. उन्होंने वाहन चालकों से वसूली संबंधी आरोपों को निराधार बताया है. कहां-कहां ट्रैफिक पुलिस की है तैनातीचौराहे का नाम ट्रैफिक पुलिस की संख्याशहीद चौक पर दोबस स्टेंड में एकओवर ब्रिज पर एकनगर निगम गेट पर एकविनोदपुर में दोबाटा चौक दोशिव मंदिर चौक एकदुर्गास्थान चौक एकजीआरपी चौक दो मिरचाईबाड़ी बजरंगबली चौक- एक