गर्भवती महिला आग में झुलसी, घायल
गर्भवती महिला आग में झुलसी, घायल कटिहार. कदवा थाना क्षेत्र के भर्री निवासी एक गर्भवती महिला चंद्रवती देवी शनिवार की रात खाना बनाने के क्रम में झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घर के अन्य सदस्यों ने घायल की शोर पर रशोई घर की ओर दौड़ पड़े और पीड़िता के शरीर पर कंबल सहित […]
गर्भवती महिला आग में झुलसी, घायल कटिहार. कदवा थाना क्षेत्र के भर्री निवासी एक गर्भवती महिला चंद्रवती देवी शनिवार की रात खाना बनाने के क्रम में झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घर के अन्य सदस्यों ने घायल की शोर पर रशोई घर की ओर दौड़ पड़े और पीड़िता के शरीर पर कंबल सहित अन्य कपड़ों को डालकर आग पर काबू पाया. आग लगने से महिला की स्थिति गंभीर हो गयी, जिसे दुर्गागंज पीएचसी में भरती कराया गया जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देख उसे कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में घायल चंदा की पति पप्पू ने बताया कि एक तो वह गर्भवती है. दूसरा गोद में बच्चे को लेकर शनिवार की रात खाना बना रही थी. उसी क्रम में उसके कपड़े में आग लग गयी. शरीर पर टेरीकॉटन कपड़े रहने के कारण आग पूरे शरीर पर पकड़ लिया. गर्भवती महिला ने अविलंब अपने गोद में जो बच्चा था उसे अपने से दूर फेक दिया जिस कारण उसकी जान बच पायी. इतने में उसकी शोर को सुनकर घर के अन्य सदस्यों ने महिला के आग को बुझाकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ तनवीर हैदर ने बताया कि महिला 60 प्रतिशत जल गयी है. उसका इलाज हो रहा है. अब उसके गर्भ की क्या स्थिति है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा फिलहाल उसका इलाज जारी है. घटना के संबंध में घायल का बयान स्थानीय पुलिस दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.