जांच प्रक्रिया रह गयी अधूरी
जांच प्रक्रिया रह गयी अधूरी-मामला मदरसा प्रबंध समिति के विवाद का फोटो नं. 32 कैप्सन-तनाव को लेकर जांच करते अधिकारी.प्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड स्थित कचना ओपी क्षेत्र के मदरसा (684) मदरसा इसलामिया दीनीयां खिजनडारी में नये पुराने दो प्रबंध समिति के झगड़े को सुलझाने के लिए शनिवार को पूर्णिया से क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक डॉ चंद्र प्रकाश झा […]
जांच प्रक्रिया रह गयी अधूरी-मामला मदरसा प्रबंध समिति के विवाद का फोटो नं. 32 कैप्सन-तनाव को लेकर जांच करते अधिकारी.प्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड स्थित कचना ओपी क्षेत्र के मदरसा (684) मदरसा इसलामिया दीनीयां खिजनडारी में नये पुराने दो प्रबंध समिति के झगड़े को सुलझाने के लिए शनिवार को पूर्णिया से क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक डॉ चंद्र प्रकाश झा उक्त मदरसा पहुंचे और जांच करने का प्रयास किया. लेकिन जांच प्रक्रिया पूरी होने से पहले दो पक्ष आपस में भीड़ गये, जिसके चलते जांच अधूरी रह गयी.