स्टेंट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन

स्टेंट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन फोटो नं. 33 कैप्सन-ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन करते पदाधिकारी.प्रतिनिधि, फलकाप्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के पकडि़या ग्राम में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन सोमवार को किया गया. इसका उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक फूलडोभी शाखा के प्रबंधक प्रियवृत पोद्दार ने किया. मौके पर क्षेत्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:54 PM

स्टेंट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन फोटो नं. 33 कैप्सन-ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन करते पदाधिकारी.प्रतिनिधि, फलकाप्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के पकडि़या ग्राम में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन सोमवार को किया गया. इसका उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक फूलडोभी शाखा के प्रबंधक प्रियवृत पोद्दार ने किया. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक चंदन जयसवाल आरबीएुआइ जेवियर्स तिर्की, मुखिया मधु देवी, परमानंद शर्मा उपस्थित थे. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री पोद्दार ने बताया कि हर पंचायत में भारतीय स्टेट बैंक टाईनी शाखा खोल रही है. जिसमें ग्राहकों को सुविधा मिल रही है. इस सेवा केंद्र में अधिक से अधिक खाता खोले. भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र में मिलने वाली सुविधा की जानकारी विस्तार से दिये. वहीं सीएसपी परमानंद शर्मा ने बताया कि इस केंद्र में 20 हजार रुपया तक लेन-देन कर सकते हैं तथा पचास हजार की राशि अपने खाते में जका कर सकते हैं. मौके पर क्षेत्रीय मैनेजर गिरधर भारती, सीएसपी धीरज कुमार, चंदन कुमार, कृष्णा चंद्र झा, सुमन कुमार, श्यामल किशोर झा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version