स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील कटिहार : पीड़ित मानवता की सेवा में कदम बढ़ाते हुए भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की कटिहार शाखा की ओर से मनसाही प्रखंड के मोहनपुर पंचायत स्थित मनरेगा भवन में एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री महेंद्र नारायण यादव, रेडक्रॉस के अध्यक्ष अनिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:10 PM

स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील

कटिहार : पीड़ित मानवता की सेवा में कदम बढ़ाते हुए भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की कटिहार शाखा की ओर से मनसाही प्रखंड के मोहनपुर पंचायत स्थित मनरेगा भवन में एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री महेंद्र नारायण यादव, रेडक्रॉस के अध्यक्ष अनिल चमरिया, सचिव डॉ रंजना झा ने संयुक्त रूप से किया.

अपने उद्घाटन संबोधन में महेंद्र नारायण यादव ने रेडक्रॉस के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की. शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ सह रेडक्रॉस सचिव डॉ रंजना झा ने महिलाओं से अपील की कि दो बच्चों का अंतर कम से कम तीन साल का जरूर रखें. इससे महिलाओं में बीमारी की कमी होती है.

शहर के सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गाजी शारिक अहमद ने बच्चों में साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बच्चों में ज्यादातर बीमारी गंदगी की वजह से होती है. इस शिविर में बच्चे मानसिक रोग एवं मंद बुद्धि के भी पाये गये. शिविर में उपस्थित नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ अकबर अली एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ हैदर अली ने भी रोगियों को देख कर सलाह एवं दवाई दी.

रेडक्रॉस के सह सचिव संतोष गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में 450 से अधिक रोगी अपने विभिन्न बीमारियों का इलाज कराया एवं इस शिविर में महिलाओं एवं बच्चों की संख्या ज्यादा रही. उन्होंने कहा कि रोगियों के बीच दवाई का भी नि:शुल्क वितरण किया गया. रेडक्रॉस उपाध्यक्ष शोभा जयसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं उचित भोजन ग्रहण कर बहुत सारे रोग होने से बच सकते हैं.

शिविर प्रभारी संजीव महेश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. शिविर को सफल संचालन करने में प्रबंध समिति सदस्य विनोद अग्रवाल, सुबल साहा राय, आलोक सिन्हा सहित रेडक्रॉस आपदा प्रबंध समिति के संयोजक प्रेम परदेशी, संजय गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, पवन कुमार, प्रवीण केशरी, मनोज दास, धर्मेंद्र तिवारी, जीतन पासवान, मो शर्माजुल ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version