मवेशी व्यापारी लूट कांड में पुलिस खाली हाथ फोटो नं. 35 कैप्सन-घटना के बाद जांच करते पुलिस पदाधिकारी.प्रतिनिधि, मनसाहीकुमेदपुर हाट से मवेशी बेच कर लौट रहे व्यापारियों के साथ घटी लूट की घटना को लेकर रविवार को दूसरे दिन भी जहां लोगों में चर्चा का बाजार गर्म रहा. वहीं घटना ने पुलिस की मशक्कत बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर व्यापारी अपराधियों के निशाने पर रहे हैं और लूट की कई वारदातों को अपराधियों कभी दिन-दहाड़े तो कभी सरेआम अंजाम दिया. पिछली वारदातों के मुकाबले इस बार लूट का रूट थोड़ा भिन्न था. समय भी शाम का था. अमूमन कुरेठा-हफलागंज सड़क पर ऐसी वारदात का रिकार्ड शायद नहीं रहा है. पिछली कई लूट कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग पर दिन-दहाड़े अंजाम दिया गया था. टार्गेट में आने वाले सभी किसी न किसी किस्म के व्यापारी थे. इस रूट से इतर कदरन कम आवाजाही वाले रास्ते से मवेशी व्यापारियों से लूट और आनाकानी करने पर गोली मार देने की घटना से अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर आमजनों के बीच नयी चिंता पैदा हो गयी है. -की गयी थी रेकीकुमेदपुर से लौट कर कुरेठा स्टेशन उतरने और फिर ऑटो में बैठ कर मनसाही लौटने के क्रम में लूट का शिकार बने ज्यादातर व्यापारी और आमलोग इस बात से सहमत दिखते हैं कि उनकी रेकी की गयी थी. अपराधियों ने इन व्यापारियों का पीछा कुरेठा स्टेशन से किया था. इसकी संभावना को इस बात से भी बल मिलता है. उन्होंने कुरेठा की तरफ से ही आते हुए ऑटो को ओवर टेक किया था और पुन: उसी दिशा में लौटे थे.-3.32 लाख की हुई थी लूटलूट की वारदात में अपराधियों की गोली से घायल सामेद अली के पिता सोहराब अली के बयान पर मनसाही थाना में कांड संख्या 112/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कुल छह व्यापारियों से 3.32 लाख की लूट की पुष्टि की गयी है. सभी थे मीरकाहा के व्यापारीलूट का शिकार बने सभी व्यापारी साहेबनगर पंचायत के मीरकाहा गांव के थे. ये व्यापारी कुमेदपुर के अलावा स्थानीय मनसाही हाट एवं अन्य स्थानों पर मवेशी बेचने जाते हैं. -तत्पर दिखे पुलिस अधिकारीलूट की वारदात के बाद जहां स्थानीय थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं पुलिस बल के लिए चुनौतियां बढ़ गयी है. वहीं इस मौके पर जायजा लेने पहुंचे एएसपी छोटे लाल प्रसाद एवं निरीक्षक सूर्यकांत चौबे ने भी जांच को अविलंब किसी मुकाम तक पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश का आश्वासन दिया. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले का उद्भेदन करने की तमाम कोशिशें जारी है.
BREAKING NEWS
मवेशी व्यापारी लूट कांड में पुलिस खाली हाथ
मवेशी व्यापारी लूट कांड में पुलिस खाली हाथ फोटो नं. 35 कैप्सन-घटना के बाद जांच करते पुलिस पदाधिकारी.प्रतिनिधि, मनसाहीकुमेदपुर हाट से मवेशी बेच कर लौट रहे व्यापारियों के साथ घटी लूट की घटना को लेकर रविवार को दूसरे दिन भी जहां लोगों में चर्चा का बाजार गर्म रहा. वहीं घटना ने पुलिस की मशक्कत बढ़ाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement