चलती ट्रेन में महिला का फर्स लेकर भागा

चलती ट्रेन में महिला का फर्स लेकर भागा-15 हजार नगद व 1.5 लाख का जेवरात था पर्स में फोटो संख्या-10 कैप्सन-पीड़ित महिला कटिहार. उदयपुर से एनजेपी को चलने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला का पर्स लेकर झपटामार चोर कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रूकने से पूर्व फरार हो गया. पर्स में 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 8:47 PM

चलती ट्रेन में महिला का फर्स लेकर भागा-15 हजार नगद व 1.5 लाख का जेवरात था पर्स में फोटो संख्या-10 कैप्सन-पीड़ित महिला कटिहार. उदयपुर से एनजेपी को चलने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला का पर्स लेकर झपटामार चोर कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रूकने से पूर्व फरार हो गया. पर्स में 15 हजार नगद व करीब ढेड़ लाख के जेवरात थे. महिला कटिहार स्थित ओटी पाड़ा की निवासी है. महिला मुजफ्फरपुर से कटिहार अपने बच्ची के साथ आ रही थी. महिला ने इस मामले की प्राथमिकी कटिहार जीआरपी थाना में दर्ज करायी है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी संजीत कुमार की पत्नी श्वेता शालिनी गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से मुजफ्फरपुर से कटिहार अपने घर लौट रही थी. ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पूर्व महिला अपना समान लेकर गेट पर आ गयी थी. इसी दौरान रेलवे माल गोदाम के निकट एक युवक ने झपटा मारकर महिला का पर्स लेकर चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया. ट्रेन जब प्लेटफार्म पर पहुंची तो महिला ने जीआरपी थाना में घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वही जीआरपी पुलिस ने स्टेशन क्षेत्र से कुछ संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version