शराब बंदी का किया स्वागत

शराब बंदी का किया स्वागत बलिया बेलौन. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी की घोषणा का चारों ओर प्रशंसा हो रही है. बुद्धिजीवी वर्गों का कहना है कि मुख्यमंत्री का एक बड़ा घोषणा है तो क्षेत्र की महिलाओं ने अपने हक में निर्णय बताते हुए मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:44 PM

शराब बंदी का किया स्वागत बलिया बेलौन. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी की घोषणा का चारों ओर प्रशंसा हो रही है. बुद्धिजीवी वर्गों का कहना है कि मुख्यमंत्री का एक बड़ा घोषणा है तो क्षेत्र की महिलाओं ने अपने हक में निर्णय बताते हुए मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत किया है. विपक्षी दलों द्वारा भी इस फैसले को सही बताते हुए कहा कि अब यह देखना है कि बिहार सरकार को इस फैसले में कहां तक सफलता मिलती है. आम आदमी पार्टी के डॉ एमआर हक ने कहा कि मुख्यमंत्री शराब बंदी का एलान कर दूसरे राज्य को रास्ता दिखाया है. जन सहयोग फाउंडेशन के ई शाह फैसल ने कहा कि राजस्व का घाटा तो होगा, लेकिन बिहार के लिए यह एक बड़ा फैसला है. मुख्यमंत्री की जितनी प्रशंसा की जाय कम है. मो तनवीर आलम ने कहा कि इस घोषणा से अपराध में नियंत्रण होगा. मो अनजार आलम ने कहा कि यह बड़ा फैसला है. गरीब, दलित परिवारों का घर बर्बाद होने से बच जायेगा. मो एजाज आलम ने कहा कि शराब बंदी की घोषणा का सभी को समर्थन करते हुए बिहार सरकार को सहयोग करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version