स्वच्छता का लिया संकल्प

बरारी : प्रखंड स्तरीय ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता अभियान का एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख नीलम कौर, सीओ सह प्रभारी बीडीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने किया. इसमें मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, विकास मित्र आदि ने स्वच्छता का पाठ पढ़ा और पंचायत को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया. प्रखंड सभागार में आयोजित एक दिवसीय स्वच्छता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:16 PM

बरारी : प्रखंड स्तरीय ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता अभियान का एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख नीलम कौर, सीओ सह प्रभारी बीडीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने किया. इसमें मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, विकास मित्र आदि ने स्वच्छता का पाठ पढ़ा और पंचायत को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया.

प्रखंड सभागार में आयोजित एक दिवसीय स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला में स्वच्छता समन्वयक बीरेंद्र कुमार पासवान ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को बताया कि ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गांवों में शौचालय का निर्माण कर यत्र-तत्र गंदगी से ग्रामीणों को बचाया जा सकता है.

समन्वयक बीरेंद्र ने बताया कि बारह हजार की लागत से बनने वाले शौचालय का निर्माण कर लाभुक अपने बैंक खाते के माध्यम से भुगतान ले सकेंगे. मॉडल शौचालय है. इसके निर्माण से किसी प्रकार की बदबू नहीं आती है और गड्ढे में जमा मल को साफ करने में कोई खर्च नहीं है.

सीओ सह प्रभारी बीडीओ ओपी गुप्ता ने संबोधन में बताया कि सरकार हर घर शौचालय का निर्माण को कृत संकल्पित है. ऐसे में ग्रामीणों को घर में शौचालय का निर्माण का संकल्प लें और जनप्रतिनिधि इस कार्य में सहयोग करें. प्रखंड प्रमुख नीलम कौर ने स्वच्छ पेयजल पीने, घर के अंदर या बाहर गड्ढा में पानी जमा न करें, खासकर महिलाओं को अपने घर में शौचालय निर्माण को लेकर आगे बढ़ कर कार्य करना होगा. तभी सरकार की यह योजना सफलीभूत होगी.

मौके पर पंचायत के कई जनप्रतिनिधि ने पूर्व में किये गये शौचालय निर्माण के बावजूद राशि का भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत दर्ज करायी. मौके पर मुखिया राजेंद्र पासवान, सामो देवी, भूपेंद्र यादव, बीबी साहेरा, साहेनूर, उपमुखिया रामजनम महतो, बकिया सुखाय, तंजिला खातून, जदयू नेता मतिउर रहमान, रघुनंदन पासवान एवं राजीव भारती, मनोज सिंह कुशवाहा, नारायण पासवान, प्रदीप मंडल, अफसर अली सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version