परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल फोटो नं. 35 कैप्सन – जांच करते पुलिस पदाधिकारी.मनिहारी. मनिहारी थाना क्षेत्र के बल्दियाबाड़ी निवासी शेख रईस का शव दुधेला बहियार में मिलने से सनसनी फैल गयी है. मृतक का शव संजीव यादव के कामत स्थित झोपड़ी में लटकी हुई पायी गयी थी. शव रस्सी से लटका हुआ था. […]
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल फोटो नं. 35 कैप्सन – जांच करते पुलिस पदाधिकारी.मनिहारी. मनिहारी थाना क्षेत्र के बल्दियाबाड़ी निवासी शेख रईस का शव दुधेला बहियार में मिलने से सनसनी फैल गयी है. मृतक का शव संजीव यादव के कामत स्थित झोपड़ी में लटकी हुई पायी गयी थी. शव रस्सी से लटका हुआ था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक शेख रईस पिछले कई वर्षों से संजीव यादव के गन्ना खेत स्थित गुड़ चक्की बनाने का काम करता था. रविवार शाम सात बजे घर से खाना खा कर कामत पर सोने के निकला था. सोमवार सुबह उसका शव कामत स्थित झोपड़ी में लटका हुआ मिला. इस घटना के बाद शेख रईस की पत्नी अशिदा खातून तीनों पुत्र मासूम, आसू, साही व पुत्री ईशा खातून पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.