खाली जमीन के टैक्स पर लगी रोक
कटिहार : नगर सरकार के प्रशाल में नगर बोर्ड की एक बैठक सोमवार को मेयर विजय सिंह की अध्यक्षता में की गयी. इसमें खाली जमीन पर टैक्स लेने की समीक्षा की गयी. इसके बाद खाली जमीन से टैक्स वसूली पर रोक लगा दी गयी. वहीं उदामा स्थित निगम की जमीन पर निर्माण कराये जा रहे […]
कटिहार : नगर सरकार के प्रशाल में नगर बोर्ड की एक बैठक सोमवार को मेयर विजय सिंह की अध्यक्षता में की गयी. इसमें खाली जमीन पर टैक्स लेने की समीक्षा की गयी. इसके बाद खाली जमीन से टैक्स वसूली पर रोक लगा दी गयी. वहीं उदामा स्थित निगम की जमीन पर निर्माण कराये जा रहे बस स्टैंड के निर्माण पर तत्काल रोक लगायी गयी.
उक्त जमीन संबंधी विवाद न्यायालय में खड़ा हो गया है. इस मामले में बस स्टैंड की समस्या के समाधान के लिए निगम प्रशासन, जिला प्रशासन से मिल कर कोई हल खोजेगा. मौके पर बोर्ड के सदस्यों सहित विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, सिटी मैनेजर कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे.