एससी, एसटी थाने में दिया आवेदन

एससी, एसटी थाने में दिया आवेदन कटिहार. इमरजेंसी कॉलोनी निवासी कदमी देवी पति शिवनारायण बराईक ने फसलों को बार-बार क्षतिगस्त करने व जान से मारने की धमकी को लेकर एससी, एसटी थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित कदमी देवी ने आवेदन के माध्यम से बताया कि मो जेरार, मो जुद्दीन, मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:38 PM

एससी, एसटी थाने में दिया आवेदन कटिहार. इमरजेंसी कॉलोनी निवासी कदमी देवी पति शिवनारायण बराईक ने फसलों को बार-बार क्षतिगस्त करने व जान से मारने की धमकी को लेकर एससी, एसटी थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित कदमी देवी ने आवेदन के माध्यम से बताया कि मो जेरार, मो जुद्दीन, मो तमाउल्ला, मो मनिर, मुफस्सिल थाना हाजी बसीर टोला दलन पूर्व पंचायत के द्वारा हमारी जमीन पर लगाये गये फसल को बार-बार क्षतिग्रस्त कर देते हैं. वहीं इस बात को कहने पर जान से मारने की धमकी देते हैं. उन्होंने थानाध्यक्ष से मामले में हस्तक्षेप की मांग किया है.

Next Article

Exit mobile version