गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण

गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण फोटो- 31 कैप्सन-कंबल का वितरण करते कटिहार. ठंड को देखते हुए राम निवास यादव उर्फ पागल यादव ने आजमनगर तहसील के आलमपुर पंचायत स्थित बहरट टेस गुमटी के पास शिविर लगाकर गरीब, असहाय, वृद्ध महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया. कार्यक्रम के फांउडर ख्वाजानगर निवासी सिकंदर भांट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:45 PM

गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण फोटो- 31 कैप्सन-कंबल का वितरण करते कटिहार. ठंड को देखते हुए राम निवास यादव उर्फ पागल यादव ने आजमनगर तहसील के आलमपुर पंचायत स्थित बहरट टेस गुमटी के पास शिविर लगाकर गरीब, असहाय, वृद्ध महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया. कार्यक्रम के फांउडर ख्वाजानगर निवासी सिकंदर भांट ने इस दौरान कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कंबल का वितरण गरीबों के बीच किया गया. इसकी शुरुआत जिला पार्षद पागल यादव ने की. वहीं पागल यादव ने कहा कि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से इसकी शुरुआत की गयी है. ठंड बढ़ते ही क्षेत्र के अन्य गरीब व असहाय के बीच भी कंबल का वितरण किया जायेगा. मौके पर मतरूफा खातून, तारामनी खातून, अनवरी खातून, खजूल, सोगना साहेला आदि सहित चार सौ असहायों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर राजकुमार मंडल, अमित साह, साजिद, निसार, मो परवेज सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version