अनूठी पहल: आज परिणय सूत्र में बंधेंगे छह नि:शक्त जोड़े

कटिहार : समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के वजह से अंतराष्ट्रीय नि:शक्तता दिवस पर नि:शक्त जनों के होनेवाले सामूहिक विवाह अनुष्ठान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पाचवें नि:शक्त सामूहिक विवाह अनुष्ठान समारोह का आयोजन गुरुवार को जैन अतिथि भवन बिनोदपुर में होगा. उल्लेखनीय है कि पांच वर्षो से कोसी क्षेत्रीय नि:शक्त, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 6:45 PM

कटिहार : समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के वजह से अंतराष्ट्रीय नि:शक्तता दिवस पर नि:शक्त जनों के होनेवाले सामूहिक विवाह अनुष्ठान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पाचवें नि:शक्त सामूहिक विवाह अनुष्ठान समारोह का आयोजन गुरुवार को जैन अतिथि भवन बिनोदपुर में होगा.

उल्लेखनीय है कि पांच वर्षो से कोसी क्षेत्रीय नि:शक्त, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति कटिहार के सचिव शिवशंकर रमाणी के प्रयास से निशक्त जनों का विवाह कराया जाता है.

गुरुवार को आधा दर्जन नि:शक्त जोड़े सामूहिक विवाह अनुष्ठान में परिणय सूत्र में बंधेंगे. बगैर किसी सरकारी सहयोग के पांच वर्षो से लगातार यह अनुष्ठान चल रहा है. उल्लेखनीय है कि 2010 से शिव शंकर रमाणी ने इस समाजिक अनुष्ठान का शुरुआत की थी.

इन जोड़ों की होगी शादीसामूहिक विवाह अनुष्ठान में गुरुवार को राज संग आशा, कृष्णा संग रीता, कुंजलाल संग पूनम, उपेंद्र संग सीता, दिलीप संग सुनीता व तालाकुरी संग विराम परिणय सूत्र में बंधेंगे. इन जोड़ों की शादी गाजे बाजे व परंपरागत रीति रिवाज से होगी. इस आयोजन में समाज के हर तबके का सहयोग मिल रहा है.

समिति के सचिव श्री रमाणी ने बताया कि इस तरह के अनुष्ठान में कोई सरकारी सहयोग नहीं है, जबकि समाज का भरपूर सहयोग मिलता है. अब तक 17 जोड़ों की शादी सामूहिक अनुष्ठान में करायी जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version