खुले में रखा जाता है शव वाहन
खुले में रखा जाता है शव वाहन फोटो-35 खुले आसमान के नीचे पड़ा शव वाहन प्रतिनिधि, बारसोईअनुमंडल अस्पताल बारसोई में शव वाहन रखने के लिए शेड नहीं है. इससे शव वाहन खुले में पड़ा रहता है. शव वाहन की देखरेख करने वाला भी कोई नहीं है. स्थानीय समाजसेवी रिंकु सिंह, श्याम कुमार सोनी, रंजु भगत […]
खुले में रखा जाता है शव वाहन फोटो-35 खुले आसमान के नीचे पड़ा शव वाहन प्रतिनिधि, बारसोईअनुमंडल अस्पताल बारसोई में शव वाहन रखने के लिए शेड नहीं है. इससे शव वाहन खुले में पड़ा रहता है. शव वाहन की देखरेख करने वाला भी कोई नहीं है. स्थानीय समाजसेवी रिंकु सिंह, श्याम कुमार सोनी, रंजु भगत आदि ने मामले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही बताया. उन्होंने कहा कि बड़े संघर्ष के बाद एमएलसी अशोक अग्रवाल ने बारसोई अनुमंडल में एक शव वाहन दिया है. इसकी देखरेख प्रबंधक के द्वारा नहीं की जा रही है. इससे लाखों रुपये का शव वाहन खराब हो रहा है, जो चिंंता का विषय है. उन्होंने अस्पताल प्रबंधक व अनुमंडल पदाधिकारी से शव वाहन के लिए शेड बनाने की मांग की है. इस संदर्भ में अनुमंडल अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि कोष में राशि नहीं है. राशि आते ही शेड का निर्माण कराया जायेगा.