बिजली आपूर्ति नहीं होने से आक्रोश
बिजली आपूर्ति नहीं होने से आक्रोश फोटो संख्या-30 कैप्सन-बिजली नहीं मिलने से भड़के लोग.प्रतिनिधि, बलिया बेलौनक्षेत्र के शेखुपरा पंचायत के कोर्रा, विसनपुर, जितवारपुर, नयाटोला, जादेपुर, मध्यम टोला, गोसायपुर, मकतलपुर आदि गांव में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से आक्रोश है. ग्रामीण विद्युतीकरण के नाम पर कई स्थानों पर पोल खड़ा करने के छह माह बाद […]
बिजली आपूर्ति नहीं होने से आक्रोश फोटो संख्या-30 कैप्सन-बिजली नहीं मिलने से भड़के लोग.प्रतिनिधि, बलिया बेलौनक्षेत्र के शेखुपरा पंचायत के कोर्रा, विसनपुर, जितवारपुर, नयाटोला, जादेपुर, मध्यम टोला, गोसायपुर, मकतलपुर आदि गांव में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से आक्रोश है. ग्रामीण विद्युतीकरण के नाम पर कई स्थानों पर पोल खड़ा करने के छह माह बाद भी विद्युुतीकरण का काम शुरू नहीं किया गया है. मामले में ग्रामीण ने कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. इसका नेतृत्व लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मो इकबाल हुसैन ने की. उन्होंने कहा कि इनरेगो कंपनी द्वारा छह माह पहले पोल लाकर खड़ा तो ले रहा है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी के लोगों ने ग्रामीणों ने अवैध राशि का वसूल कर पोल को खड़ा करने का काम किया है. मौके पर मो सालिक, प्रकाश राय, सुकुमार बोसाक, कनक शर्मा, मंजुर आलम, रंजीत दाास, मदन मंडल, आफाक आलम, श्री लालराय, मो मारूफ, निवारन दास, कौनने आलम, इलियास हुसैन, कशफुद दोजा, माहे आलम आदि उपस्थित थे.