लाखों में कार्य योजना पर प्रशक्षिण आयोजित
लाखों में कार्य योजना पर प्रशिक्षण आयोजितफोटो संख्या-31 कैप्सन-प्रशिक्षण में उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, कटिहारप्रखंड के बीआरसी प्रांगण में कार्यक्रम लाखों में कार्य योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजन किया गया. तेघड़ा, आलमपुर, आजमनगर, मुकरयिा, एवं सालमारी के टोला सेवक, शिक्षा स्वयं सेवक, प्रेरक के बीच के आरपी दिलीप मालाकार की उपस्थिति में प्रशिक्षक अशोक कुमार यादव […]
लाखों में कार्य योजना पर प्रशिक्षण आयोजितफोटो संख्या-31 कैप्सन-प्रशिक्षण में उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, कटिहारप्रखंड के बीआरसी प्रांगण में कार्यक्रम लाखों में कार्य योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजन किया गया. तेघड़ा, आलमपुर, आजमनगर, मुकरयिा, एवं सालमारी के टोला सेवक, शिक्षा स्वयं सेवक, प्रेरक के बीच के आरपी दिलीप मालाकार की उपस्थिति में प्रशिक्षक अशोक कुमार यादव ने प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि बुनियादी शिक्षा को सुधारने के लिए समाज में जागरूकता लाने की आवश्यकता है. गांव में बच्चों के शिक्षा को लेकर उनके अभिभावक को शिक्षा किस प्रकार बच्चों के लिए आवश्यक है उससे अवगत कराना है. इसके बाद वह अपने बच्चों का रूख विद्यालय की ओर करेंगे. गांव के बच्चों के बीच शिक्षा का दीप जलाना है. मौके पर टोला सेवक संगीता कुमारी, गीता कुमारी, अनीता कुमारी, संजय राय, शंभु राय सहित वरीय प्रेरकों में कमल कुमार सिंह, विपुल कुमार दास, सुरेश राय आदि उपस्थित थे.