पूरा नहीं हुआ बंध्याकरण का लक्ष्य

पूरा नहीं हुआ बंध्याकरण का लक्ष्यउदासीन. 2011 की जनगणना में कटिहार की आबादी 30 लाख से अधिकप्रतिनिधि, कटिहारजिले में बढ़ती आबादी को रोकने के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा कई तरह की गतिविधियां चलायी जा रही है. चालू वित्तीय वर्ष में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन के द्वारा लक्ष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 6:38 PM

पूरा नहीं हुआ बंध्याकरण का लक्ष्यउदासीन. 2011 की जनगणना में कटिहार की आबादी 30 लाख से अधिकप्रतिनिधि, कटिहारजिले में बढ़ती आबादी को रोकने के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा कई तरह की गतिविधियां चलायी जा रही है. चालू वित्तीय वर्ष में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन के द्वारा लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है. चालू वित्तीय वर्ष के आठ महीना समाप्त हो चुका है. लेकिन परिवार नियोजन कार्यक्रम लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है उल्लेखनीय है कि कटिहार जिले की आबादी 2011 की जनगणना के अनुसार 30 लाख से अधिक है. जबकि वर्तमान में इस जिले की आबादी 33 लाख पार कर चुका है. बढ़ती आबादी के नियंत्रण को लेकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन काफी सुस्त दिख रहा है. 31 अक्टूबर 2015 तक स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 11 फीसदी उपलब्धि हासिल किया है. चार महीने में 89 फीसदी लक्ष्य पूरा करना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है. -सफल नहीं हुआ परिवार कल्याण पखवारासरकार के निर्देश पर हर साल विश्व जनसंख्या दिवस यानी 11 जुलाई से एक पखवारे तक परिवार कल्याण पखवारा मनाया जाता है. इसके अलावे भी परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत कई तरह की गतिविधियां चलाने का निर्देश सरकार से प्राप्त होता है, लेकिन सिविल सर्जन कटिहार के प्रगति प्रतिवेदन के पत्र पर भरोसा करें तो स्थिति काफी चिंताजनक है. रिपोर्ट के अनुसार परिवार कल्याण पखवारा के तहत हुए कार्यक्रमों का कोई खास परिणाम सामने नहीं आया. ज्ञात हो कि परिवार कल्याण पखवारा के तहत बंध्याकरण पर जोर दिया जाता है, लेकिन बंध्याकरण के मामले में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति काफी खराब है. -मात्र 11 फीसदी पाया लक्ष्य सीएस के रिपोर्ट के अनुसार अप्रेल 2015 से अक्टूबर 15 तक यानी सात महीने में बंध्याकरण के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 11 फीसदी लक्ष्य हासिल हुआ है. चालू वित्तीय वर्ष में बंध्याकरण का लक्ष्य 32412 रखा गया है. मार्च 16 तक इस लक्ष्य को पूरा किया जाना है. अब मार्च आने में तीन महीना बचा हुआ है. ऐसे में शेष 89 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण है. ज्ञात हो कि चालू वित्तीय वर्ष के सात महीने में लक्ष्य के विरुद्ध 3635 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है.

Next Article

Exit mobile version