सिलाई कटाई का मिला प्रशक्षिण
सिलाई कटाई का मिला प्रशिक्षण फोटो संख्या-33 कैप्सन-प्रशिक्षण में शामिल महिलाएं.प्रतिनिधि, फलका (कटिहार)फलका प्रखंड के लोक शिक्षा कार्यालय में गुरुवार को महिला प्रेरकों का सिलाई प्रशिक्षण आरंभ किया गया. इसका उद्घाटन बीआरसी बीआरपी खलीर्लुर रहमान ने किया. मौके पर जिला आइटी समन्वयक ललन कुमार झा प्रखंड समन्वयक कपिल प्रसाद अंबष्ट, के आरपी रूमा श्री वास्तव […]
सिलाई कटाई का मिला प्रशिक्षण फोटो संख्या-33 कैप्सन-प्रशिक्षण में शामिल महिलाएं.प्रतिनिधि, फलका (कटिहार)फलका प्रखंड के लोक शिक्षा कार्यालय में गुरुवार को महिला प्रेरकों का सिलाई प्रशिक्षण आरंभ किया गया. इसका उद्घाटन बीआरसी बीआरपी खलीर्लुर रहमान ने किया. मौके पर जिला आइटी समन्वयक ललन कुमार झा प्रखंड समन्वयक कपिल प्रसाद अंबष्ट, के आरपी रूमा श्री वास्तव आदि उपस्थित थे. इस दौरान श्री अंबष्ट ने बताया कि प्रेरक का प्रशिक्षण एक माह तक चलेगा. यह प्रशिक्षण मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक द्वारा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रेरक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अपने पंचायतों में नव साक्षर महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण देंगे. मौके पर वरीय प्ररेक अजय कुमार यादव, सुनील कुमार सिंह, कृ ष्णा कुमारी, नीतू कुमार, कंचन कुमार, मोनी कुमार, ममता कुमारी, भानु प्रताप श्री वास्तव , प्रेरक आशा कुमारी, आरती कुमारी, मीरा गुप्ता, सुलोचना कुमार आदि उपस्थित थे.