नवंबर में काफी बढ़े हैं आपराधिक घटनाएं
नवंबर में काफी बढ़े हैं आपराधिक घटनाएं-दिनदहाड़े हो रही लूट व हत्या की घटना-मामलों के उद्भेदन को लेकर पुलिस उदासीन प्रतिनिधि, कटिहारजिले में इन दिनों आपराधिक घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. एक प्रकार से यह भी कह सकते है कि नवंबर माह अपराधियों के नाम रहा. इस माह अपराधियों ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था […]
नवंबर में काफी बढ़े हैं आपराधिक घटनाएं-दिनदहाड़े हो रही लूट व हत्या की घटना-मामलों के उद्भेदन को लेकर पुलिस उदासीन प्रतिनिधि, कटिहारजिले में इन दिनों आपराधिक घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. एक प्रकार से यह भी कह सकते है कि नवंबर माह अपराधियों के नाम रहा. इस माह अपराधियों ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताकर कई हत्या व लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिले में अपराधिक घटना को देख जिले के व्यवसायी सहित अन्य प्रबुद्ध लोग भी स्तब्ध है कि एक माह में इतनी घटना और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है. इन मामलों में पुलिस उन घटनाओं पर अंकुश लगाने की तो दूर लूट सहित अन्य वारदातों जैसे मामले में भी पुलिस को किसी प्रकार की उपलब्धि हासिल कर पायी है. जिले में बढ़ते अपराध के मामले में हत्या के मामले में कुछ नामजद आरोपी को पुलिस गिरफ्तार की लेकिन लूट व अन्य मामलों में पुलिस के हाथ आज भी खाली है. रोड रेज मामले में बीते तीन माह में एक भी मामले में पुलिस ने आरोपी व लूटे गये राशि को बरामद नहीं कर पायी है. -किस प्रकार नवंबर माह अपराधियों के नाम रहाजिले में नवंबर माह पूरी तरह से अपराधियों के नाम रहा. काउंटिंग के कुछ दिनों के बाद ही जिले में अापराधिक घटना की शुरुआत हुई. जिले के किसी न किसी थाना क्षेत्र से हत्या व लूट की वारदात की घटना की सूचना प्राप्त होते रही. बीते 13 नवंबर को बरारी के सेमापुर ओपी क्षेत्र के एक शराब दुकान के सेल्स मेन से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर एक लाख से अधिक की रकम लूट कर फरार हो गया. 14 नवंबर को नगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक पर शराब व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 19 नवंबर को कटिहार से चार युवक ने एक स्काॅर्पियो किराये पर लेकर गया और चालक को अधमरा कर उसे झौआ पुल से फेककर स्कार्पियों लूट कर फरार हो गया. 20 नवंबर को बारसोई थाना क्षेत्र के मौलानापुर चौक पर ऑटो पर सवार होकर कटिहार से अपने घर बारसोई जा रहे मोबाइल व्यवसायी रौनक सिंह ने अपराधियों ने गोली मारकर उसके साथ लूट पाट की कोढ़ा थाना क्षेत्र के चिथरिया पीर व नहर पुल के बीच बीते 26 नंवबर की सुबह मवेशी बेचकर घर लौट रहे आधा दर्जन मवेशी व्यवसायी से हथियार के बल पर चार अपराधियों ने दो लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया. 28 नंवबर की शाम मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा हफलागंज सड़क पर 11 मवेशी व्यवसायी से चार बाइक पर सवार आठ अपराधियों ने 2.30 लाख रूपये लूट लिये. तथा एक पशु व्यवसायी के विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया. 30 नवंबर को कटिहार डंडखोरा मुख्य मार्ग रतनपुरा गांव के समीप चार अज्ञात अपराधियों ने एक मखाना व्यवसायी कर्मी से 3.40 लाख रूपये बाइक सहित लूट लिया. दिन दहाड़े हुई इस प्रकार की घटना से जिलावासियों का पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा है. वहीं जिले में बढते अपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोग सहित व्यवसायी वर्ग में पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध काफी क्षोभ है. इसके अलावा कोढा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हत्या सहित अन्य कई मामले से जिला सूबे में अंदाजतन नंबर वन के पायदान पर पहुंच गयी होगी.-दिसंबर की शुरुआत गोली मारकर हत्या सेदिसंबर माह की शुरुआत भी अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या से की. इससे मनिहारी के भी लोग काफी आक्रोशित है लोगों का कहना है कि जिले में यह कैसी व्यवस्था है कि लॉ एंड ऑर्डर कही दिख ही नहीं रहा है. सिर्फ घटना ही घटित हो रही है. पुलिस का डर अपराधियों में नहीं रहा.