भाई को पीटकर किया घायल
भाई को पीटकर किया घायल -मामला दो भाइयों के बीच लेन-देन काकटिहार. भतीजी के विवाह में दिये राशि की मांग, जब उसने अपने बड़े भाई से किया तो बड़े भाई ने उसे पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल के पिता के हस्तक्षेप से मारपीट बंद हुआ. इस दौरान छोटा भाई घायल हो गया, […]
भाई को पीटकर किया घायल -मामला दो भाइयों के बीच लेन-देन काकटिहार. भतीजी के विवाह में दिये राशि की मांग, जब उसने अपने बड़े भाई से किया तो बड़े भाई ने उसे पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल के पिता के हस्तक्षेप से मारपीट बंद हुआ. इस दौरान छोटा भाई घायल हो गया, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घायल ने अपने भाई के विरुद्ध बयान दर्ज कर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.