सुरक्षा गार्ड से शक्षिक ने की मारपीट

सुरक्षा गार्ड से शिक्षक ने की मारपीटविरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया हड़तालप्रतिनिधि, कटिहारअमदाबाद पीएचसी में एक नर्स के साथ अभद्रता से पेश आने पर उसका विरोध करने का खामियाजा स्थानीय सुरक्षा गार्ड को भुगतना पड़ा. आरोपी शिक्षक व उसके सहयोगी ने उसके साथ जमकर मारपीट की. साथ ही थाना में जाने या केस करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:02 PM

सुरक्षा गार्ड से शिक्षक ने की मारपीटविरोध में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया हड़तालप्रतिनिधि, कटिहारअमदाबाद पीएचसी में एक नर्स के साथ अभद्रता से पेश आने पर उसका विरोध करने का खामियाजा स्थानीय सुरक्षा गार्ड को भुगतना पड़ा. आरोपी शिक्षक व उसके सहयोगी ने उसके साथ जमकर मारपीट की. साथ ही थाना में जाने या केस करने की बात पर धमकी भी दे डाली. घटना को लेकर शुक्रवार को स्थानीय पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों ने उक्त घटना के विरोध में स्वास्थ्य कार्य ठप कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया. पीड़ित सुरक्षा गार्ड सोपान सरकार पिता मुनेश सरकार मैनानगर प्राणपुर निवासी ने घटना बाबत स्थानीय थाना में आवेदन देते हुए थाना प्राथमिकी दर्ज करायी. पीड़ित सोपान सरकार ने अपने बयान में दर्शाया कि बीते गुरूवार की रात शिक्षक पंकज दूबे अपने साथी प्रवीण सर्राफ के साथ पीएचसी अमदाबाद पहुंचे. नर्स के साथ पेश आया अभद्रता से पीड़ित सोपान सरकार ने अपने आवेदन में दर्शाया कि पंकज दूबे व प्रवीण सर्राफ गुरुवार की रात शराब की नशे में धुत ड्यूूटी पर तैनात नर्स के साथ अभद्रता कर रहे थे . घटना को देख ड्यूटी पर तैनात सोपान सरकार ने उन दोनों का विरोध किया तो आरोपी पंकज दूबे व प्रवीण शर्राफ ने उसके साथ मारपीट की. जहां लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. लेकिन जाते जाते दोनों आरोपी ने उसे देख लेने की धमकी तक दे डाली. घटना बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के जांच में जुट गयी है. वहीं घटना को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत का माहौल देखा गया. स्वास्थ्य कार्य रहा ठपघटना बाबत अपनी सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने शुक्रवार को कार्य ठप कर आरोपी पर कार्रवाई व सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर एक दिवसीय धरना भी दिया है. स्वास्थ्य व्यवस्था ठप रहने से मरीजों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई मरीज बगैर इलाज कराये ही लौटने को विवश हो गये. -कहते हैं चिकित्सा प्रभारी अमदाबाद पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी कुमार ने कहा कि इस मामले को लेकर सिविल सर्जन सहित संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version