profilePicture

सुधीर हत्याकांड : सात लोगों पर प्राथमिकी

सुधीर हत्याकांड : सात लोगों पर प्राथमिकीपुलिस कर रही है मामले की जांच, भूमि विवाद में हुई हत्या प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर पंचायत स्थित वाणीपुर बिहारी ढाला में सुधीर चंद्र मंडल की हत्या बुधवार देर शाम अपराधियों ने कर दी थी. मृतक सुधीर मंडल का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह को हुआ. वहीं के मृतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:18 PM

सुधीर हत्याकांड : सात लोगों पर प्राथमिकीपुलिस कर रही है मामले की जांच, भूमि विवाद में हुई हत्या प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर पंचायत स्थित वाणीपुर बिहारी ढाला में सुधीर चंद्र मंडल की हत्या बुधवार देर शाम अपराधियों ने कर दी थी. मृतक सुधीर मंडल का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह को हुआ. वहीं के मृतक के पुत्र ने सात लोगों पर मनिहारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने धनपाल मंडल, शकलदीप मंडल, चंद्रदीप मंडल, राजेश मंडल, राकेश मंडल, मुकेश मंडल, राहुल मंडल पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हालमृतक सुधीर मंडल का शव पोस्टमार्टम के बाद ज्यों ही घर पहुंचा. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी आमा देवी, पुत्र बालमुकुंद मंडल, प्रमोद मंडल सहित कई लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों के रोने की आवाज से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. न्याय की मांगमनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष ललन यादव ने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि मनोहरपुर पंचायत में पहली ऐसी घटना हुई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है. मनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष श्री यादव ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version