रोगी कल्याण समिति की बैठक

रोगी कल्याण समिति की बैठक फोटो नं. 34 कैप्सन – बैठक में उपस्थित एसडीओ व डीएस.प्रतिनिधि, मनिहारीअनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी में रोगी कल्याण समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. इसकी अध्यक्षता रोगी कल्याण समिति अध्यक्ष सह एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने की. इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी व निर्णय लिया गया. अनुमंडलीय अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:18 PM

रोगी कल्याण समिति की बैठक फोटो नं. 34 कैप्सन – बैठक में उपस्थित एसडीओ व डीएस.प्रतिनिधि, मनिहारीअनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी में रोगी कल्याण समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. इसकी अध्यक्षता रोगी कल्याण समिति अध्यक्ष सह एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने की. इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी व निर्णय लिया गया. अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी में ममता चयन नियमानुसार करने का निर्णय लिया गया. अस्पताल में एंबुलेंस की मांग सिविल सर्जन से करने का निर्णय लिया गया. अस्पताल परिसर में अग्निशामक यंत्र लगवाने का निर्णय लिया गया. मरीजों के लिए दवा उपलब्ध करवाने के लिए सिविल सर्जन से मांग करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा बीपी मशीन स्टैंड वाला, पांच केबी स्टेबलाइजर, अस्टरलाइज मशीन क्रय करने की निर्णय विहिप प्रक्रिया के तहत लिया गया. अस्पताल परिसर के आगे सड़क पक्कीकरण के लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में ममता चयन के लिए विधिवत बहाली प्रक्रिया करने का निर्णय लिया गया. अनुमंडलीय अस्पताल क्रय समिति ही किसी भी समान का क्रय करेगा. मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आरएन चौधरी, डॉ विरेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, मोनिका मरांडी, डॉ जयप्रकाश पांडेय, राजेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक रितेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version