किसानों के बीच मट्टिी जांच कार्ड वितरित
किसानों के बीच मिट्टी जांच कार्ड वितरित फोटो नं. 37 कैप्सन-मिट्टी जांच कार्ड का वितरण करते पदाधिकारी.प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड के कृषि भवन के प्रांगण में उप प्रमुख की अध्यक्षता में किसानों के बीच मिट्टी जांच कार्ड वितरण किया गया, जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों से तकरीबन 4092 […]
किसानों के बीच मिट्टी जांच कार्ड वितरित फोटो नं. 37 कैप्सन-मिट्टी जांच कार्ड का वितरण करते पदाधिकारी.प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड के कृषि भवन के प्रांगण में उप प्रमुख की अध्यक्षता में किसानों के बीच मिट्टी जांच कार्ड वितरण किया गया, जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों से तकरीबन 4092 कृषकों के बीच मिट्टी जांच कार्ड वितरण किया जायेगा, जिससे कृषकों को कम लागत में अधिक फसलों का लाभ प्राप्त होगा. मौके पर कृषि समन्वयक अमरनाथ, कुंदन एवं विकास चंद्र, एटीएम मो नैय्यर आलम, किसान सलाहकार प्रवीर कुमार, राम कुमार, मनींद्र कुमार, कन्हैया कुमार, अंजार आलम, मो अयुब आलम, मकसूद आलम, मो फारूक, मो खुर्शीद आलम, विश्वनाथ रजक एवं मनोज कुमार मंडल के साथ किसान हरिनाथ मंडल आदि उपस्थित थे.