मनिहारी : मनिहारी-कटिहार मुख्य सड़क बौलिया कब्रिस्तान के समीप शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में पूर्णिया जिले के रूपौली निवासी शिव कुमार यादव (55) की मौत हो गयी. रूपौली निवासी नवाबगंज से घर जा रहे थे. मृतक के भतीजा गौतम कुमार ने बताया कि कटिहार से आ रही अज्ञात बोलेरो ने धक्का मार कर फरार हो गया.
स्थानीय ग्रामीणों व यात्रियों की मदद से घायल को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉ बीएन सिन्हा ने जांच कर मृत घोषित किया. इस घटना में मोटरसाइकिल चालक पप्पू राज भी घायल है. उसे भी अनुमंडल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए कटिहार भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार शिव कुमार यादव पीएचइडी रूपौली में नलकूप खलासी पद पर कार्यरत थे. वे अपने बच्चों के शादी के रिश्ता के सिलसिले में नवाबगंज आये थे. नवाबगंज से घर जाने के क्रम में यह घटना हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार देर रात ही मृतक के परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंच गये.
घटना की खबर मिलने पर मृतक की पत्नी माला देवी, पुत्र रंजन कुमार, रितेश कुमार, पुत्री नीतू राज, नेहा कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मनिहारी थाना के अनि अशोक राम ने शनिवार सुबह अनुमंडल अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतक के परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद रूपौली लेकर चले गये.