आयकर लेने के लिए चलेगा अभियान

कटिहार : नये लोग जो आयकर के दायरे में आ रहे हैं और अब तक अपना रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे हैं. इसके विरुद्ध जल्द ही एक अभियान चला कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें अपर आयुक्त आयकर यूसी मिश्रा ने रविवार को बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि अग्रिम कर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 7:07 PM

कटिहार : नये लोग जो आयकर के दायरे में आ रहे हैं और अब तक अपना रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे हैं. इसके विरुद्ध जल्द ही एक अभियान चला कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें अपर आयुक्त आयकर यूसी मिश्रा ने रविवार को बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि अग्रिम कर के संग्रहण तथा उसे जमा करने के लिए विभाग द्वारा तिथि निर्धारित की गयी है.

उन्होंने बैठक में उपस्थित आयकर अधिवक्ताओं एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों को कहा कि सभी तरीके के वास्तविक सकल आयकर की सही गणना कर अग्रिम कर विभाग में जमा कर दें. मौके पर आयकर के अधिवक्ता चेंबर के प्रतिनिधि एवं जिले के जाने-माने चिकित्सक उपस्थित थे.

आयकर विभाग के पदाधिकारी कुमार ब्रजेश सिंह, आयकर निरीक्षक संजीत आनंद, आयकर अधिवक्ता दिग्विजय सिंह, संदीप अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल, हीरा लाल शर्मा, मुकेश साहा, राजकिशोर गुप्ता, राजेश कुमार वर्मा, संतोष केशरी, रंजीत चौधरी, राजेश कुमार सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स के राजेश पटावरी, गोपाल सोनी, डॉ एनके झा, डॉ एमके मनीष इस बैठक में उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version