सपनी पुल पर आवागमन बाधित, बढ़ी परेशानी
सपनी पुल पर आवागमन बाधित, बढ़ी परेशानी फोटो संख्या-32 कैप्सन-पूल पर नहीं हो रहा आवागमन.प्रतिनिधि, कदवासोनैली-पूर्णिया पीडब्लूडी पथ अंतर्गत सपनी पुल के ध्वस्त होने के कारण आम वाहन चालकों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार पुल ध्वस्त होने के एक पखवारे पश्चात भी विभाग की आंखें बंद है. आलम […]
सपनी पुल पर आवागमन बाधित, बढ़ी परेशानी फोटो संख्या-32 कैप्सन-पूल पर नहीं हो रहा आवागमन.प्रतिनिधि, कदवासोनैली-पूर्णिया पीडब्लूडी पथ अंतर्गत सपनी पुल के ध्वस्त होने के कारण आम वाहन चालकों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार पुल ध्वस्त होने के एक पखवारे पश्चात भी विभाग की आंखें बंद है. आलम यह है कि उक्त पुल के ध्वस्त होने के कारण यात्री एवं निजी वाहन चालकों को डाइवर्सन होकर जाना और आना पड़ता है. डाइवर्सन की हालत यह है कि इसमें वाहनों का परिचालन जोखिम भरा है.