प्रारंभिक शक्षिक संघ की बैठक

प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठककटिहार. शहर के हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय प्रांगण में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. इसमें कदवा के बीइओ व बीआरसी कर्मियों द्वारा शिक्षकों के वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका संधारण के नाम पर अवैध राशि उगाही को लेकर रोष प्रकट किया गया. इसमें इस बात पर भी रोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 7:22 PM

प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठककटिहार. शहर के हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय प्रांगण में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. इसमें कदवा के बीइओ व बीआरसी कर्मियों द्वारा शिक्षकों के वेतन निर्धारण व सेवा पुस्तिका संधारण के नाम पर अवैध राशि उगाही को लेकर रोष प्रकट किया गया. इसमें इस बात पर भी रोष प्रकट किया गया कि कदवा बीइओ व कर्मियों ने राशि उगाही को लेकर प्रतिनियुक्त शिक्षक नितेश झा, दिलीप पंडित, दीपक कुमार राय, विक्रम विंद व इमाम जाफर पर आरोप लगा दिया. जो बेबुनियाद व आधारहीन है. शिक्षकों ने कहा कि प्रतिनियुक्त शिक्षकों द्वारा ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ दायित्वों का निर्वहन किया गया है. संघ ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार मंडल व सचिव जय कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से बैठक में दोषी अधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई करने तथा निर्दोष शिक्षकों से लिखित माफी मांगने की बात कही. बैठक में कदवा इकाई के मांगों का समर्थन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस दिशा में पहल करने की मांग की. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष मो तमीजुद्दीन ने किया.

Next Article

Exit mobile version