एचआइवी पीड़ित को दी विधिक की जानकारी
एचआइवी पीड़ित को दी विधिक की जानकारी फोटो- 13 कैप्सन-एड्स के मरीजों को जानकारी देते जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पदाधिकारी.प्रतिनिधि, कटिहारसदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित शिविर में एचआइवी व एड्स पीड़ित लोगों को विधिक संबंधी जानकारी दी गयी. इस अवसर पर प्राधिकार […]
एचआइवी पीड़ित को दी विधिक की जानकारी फोटो- 13 कैप्सन-एड्स के मरीजों को जानकारी देते जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पदाधिकारी.प्रतिनिधि, कटिहारसदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित शिविर में एचआइवी व एड्स पीड़ित लोगों को विधिक संबंधी जानकारी दी गयी. इस अवसर पर प्राधिकार की ओर से पैनल के अधिवक्ता राज कुमार वर्मा, पीएलभी विजय कुमार साह ने एचआइवी व एड्स पीड़ित लोगों को विधिक संबंधित जानकारी दी. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ एससी झा ने कहा कि एचआईवी व एड्स प्रभावित लोगों के लिए कई तरह की योजना व अधिनियम बने है, जिसके तहत उन्हें कई तरह की सहायता व सुविधा प्राप्त हैै. जानकारी नही होने की वजह से प्रभावित लोग उसका लाभ नहीं उठा पाते है. मौके पर डीएपीसीयू के डीपीएम शौनिक प्रकाश ने जिले में एचआईवी व एड्स की स्थिति से अवगत कराया. प्राधिकार के सदस्यों ने मौके पर बताया कि किसी भी स्तर पर एचआईवी व एड्स पीड़ित लोगों से भेद भाव नहीं किया जा रहा है. बेहतर परामर्श के जरिये प्रभावित लोगों का जीवन बेहतर बनाया जा सकता है. एचआईवी व एड्स पीड़ित लोगों के साथ भेद भाव किये जाने के आरोप में छह माह से लेकर सात साल की सजा का प्रावधान है. मौके पर डॉ बी के गोपालका, डीपीएम निलेश कुमार, राजेश झा, उपाधीक्षक डॉ योगेंद्र भगत, आभा कुमारी, मिथलेश ठाकुर, राजकुमार सिंह, मनीष आनंद, प्रभाकर लाल दास, शमीम अख्तर, राहुल, चंदन, जितेंद्र आदि मौजूद थे.