सिपाही भर्ती में तीन मुन्ना भाई पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
कटिहार : वर्ष 2004 में सिपाही भर्ती विज्ञापन के अंतर्गत तीन चयनित अभ्यर्थी को मुन्ना भाई बन कर चयनित हो जाने के मामले में पुलिस द्वारा एफआइआर दर्ज कराया गया है. ये तीनों चयनित मुन्ना भाई विकास कुमार पिता अनिल सिंह, थाना हरनौर, जिला नालंदा, पंकज कुमार पिता शिव जतन पासवान, थाना चांडी, नालंदा एवं […]
कटिहार : वर्ष 2004 में सिपाही भर्ती विज्ञापन के अंतर्गत तीन चयनित अभ्यर्थी को मुन्ना भाई बन कर चयनित हो जाने के मामले में पुलिस द्वारा एफआइआर दर्ज कराया गया है. ये तीनों चयनित मुन्ना भाई विकास कुमार पिता अनिल सिंह, थाना हरनौर, जिला नालंदा, पंकज कुमार पिता शिव जतन पासवान, थाना चांडी, नालंदा एवं रजनीश कुमार पिता बिनोद राम थाना शकुराबाद जिला जहानाबाद के नाम शामिल हैं.
पुलिस ने एफआइआर के लिए भेजे पत्र में कहा है कि इस संबंध में जांच-पड़ताल की गयी. जिसमें तीनों मुन्ना भाई के हस्तलिपि एवं हस्ताक्षर का मिलान, स्केनिंग के दौरान लिये गये हस्तलिपि एवं हस्ताक्षर करने पर भिन्नता पायी गयी. इन फर्जी मुन्ना भाई पर अपने स्थान पर किसी स्कॉलर को बैठा कर इन्हें परीक्षा में सफल कराने का आरोप है.
इसके अतिरिक्त तीनों अभियुक्तों का पुलिस द्वारा उनके आवेदन में लगाये गये फोटो को भी मिलान किया. जिसे पुलिस द्वारा संदेहास्पद बताया गया. स्थानीय नगर थाने में तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला भादवि की धारा 406, 419, 420, 467, 468 तथा 471 के तहत दर्ज किया गया है.