11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग अगवा के दोषियों पर अविलंब कार्रवाई हो – वक्टिर

नाबालिग अगवा के दोषियों पर अविलंब कार्रवाई हो – विक्टर प्रतिनिधि, मनसाही, हफलागंज की एक नाबालिग लड़की को उठा ले जाने के मामले पर पुलिस द्वारा अब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं करने एवं सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करने के मामले पर अब प्रशासन के विरोध में परिजनों एवं आमलोगों के स्वर […]

नाबालिग अगवा के दोषियों पर अविलंब कार्रवाई हो – विक्टर प्रतिनिधि, मनसाही, हफलागंज की एक नाबालिग लड़की को उठा ले जाने के मामले पर पुलिस द्वारा अब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं करने एवं सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करने के मामले पर अब प्रशासन के विरोध में परिजनों एवं आमलोगों के स्वर तल्ख होने लगे हैं. इस बीच मामले की सूचना पाकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम आदमी पार्टी के युवा नेता विक्टर झा ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गहरा क्षोभ प्रकट किया. पीडि़त परिवार से घटना एवं अद्यतन हालात की जानकारी लेने के बाद उन्होंने अभियुक्तों की तरफ से भद्दी-भद्दी गालियां देने, जान से मारने की धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे बेहद अमानवीय बताया. बताते चलें कि मुफस्सिल थाना कांड संख्या 134/15 के तहत दर्ज इस मामले में नाबालिग की मां ने थाना में आवेदन देकर आजाद राय द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां देने एवं जान से मारने का आरोप लगाया है. वहीं घटना को लेकर विक्टर झा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जनता दरबार में इस आशय का आवेदन देकर अविलंब कार्रवाई की मांग की है. शिष्टमंडल में श्री झा के अलावा पंचायत समिति सदस्य मुकेश पासवान, वैश्य महासभा के अजय साह, अमल चंद्र साह एवं नाबालिग की मांग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें