विवाहिता को जलाया, गंभीर
विवाहिता को जलाया, गंभीर पति के शराब व जुआ की लत से परेशान थी पत्नी कटिहार : अमदाबाद थाना क्षेत्र के बेरिया में एक विवाहिता को पति ने सोमवार की रात केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी. झुलसती महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोस की एक महिला व उसके परिजन ने उसकी मदद की. उन्होंने झुलसी […]
विवाहिता को जलाया, गंभीर पति के शराब व जुआ की लत से परेशान थी पत्नी
कटिहार : अमदाबाद थाना क्षेत्र के बेरिया में एक विवाहिता को पति ने सोमवार की रात केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी. झुलसती महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोस की एक महिला व उसके परिजन ने उसकी मदद की. उन्होंने झुलसी महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा.
घायल की गंभीर स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पीड़िता का नाम नीली अमदाबाद निवासी काजल देवी पति निर्मल साह है. घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस ने घायल विवाहिता का बयान दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. -जुआ व शराब की लत से परेशान थी काजलकाजल के पति को शराब व जुआ का काफी बुरा लत था. वह अक्सर जुआ में कुछ न कुछ हारकर आ जाता था.
निर्मल अपनी पत्नी का सारा आभूषण जुआ में हार गया था. सोमवार की रात शराब के नशे में वह धुत था वह अपनी दादी के नाक का नथिया उतारने लगा जिसका विरोध काजल ने किया तो उसे उसके पति ने पीटकर आग के हवाले कर दिया है.
प्रेम प्रसंग रचायी थी शादीकाजल जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. उसके घर समीप निर्मल अपनी बुआ के यहां आया जाया करता था. जब दोनों के बीच प्यार हुआ और काजल ने घर से भाग कर निर्मल से शादी कर ली.
शादी के बाद निर्मल के घर वाले भी उसे देखना नहीं चाहते थे. इस बीच निर्मल को शराब व जुआ की लत लग गयी.