एक साल से नहीं मिला कबीर अंत्येष्ठि योजना का लाभआबादपुर. बारसोई प्रखंड कार्यालय में इन दिनों सरकारी सहायता राशि के सवाल पर गरीबों तथा लाचारों के समक्ष प्रखंड कार्यालय की कंगाली का रोना रोया जा रहा है. आलम ये है कि पिछले एक साल से बीपीएल परिवारों को कफन-दफन व दाह संस्कार के लिए दी जाने वाली कबीर अंत्योष्ठि योजना के लिए भी पैसे नहीं है. ज्ञात हो कि राज्य सरकार कफन-दफन के लिए सहायता स्वरूप तीन हजार रुपये की राशि कबीर अंत्योष्ठि योजना के तहत दी जाती है. पिछले लगभग एक साल से उक्त सहायता राशि बीपीएल धारी गरीबों को नहीं दी जा रही है. इसमें वजह राशि का अभाव बताया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र में अत्यधिक गरीब खासकर महादलितों के समक्ष रुपये के अभाव में स्थिति इस कदर चिंतनीय है कि ये लोग मजबूरी वश शव को जलाने की बजाय दफन कर देना ही ज्यादा मुनासिब समझ रहे हैं.
एक साल से नहीं मिला कबीर अंत्येष्ठि योजना का लाभ
एक साल से नहीं मिला कबीर अंत्येष्ठि योजना का लाभआबादपुर. बारसोई प्रखंड कार्यालय में इन दिनों सरकारी सहायता राशि के सवाल पर गरीबों तथा लाचारों के समक्ष प्रखंड कार्यालय की कंगाली का रोना रोया जा रहा है. आलम ये है कि पिछले एक साल से बीपीएल परिवारों को कफन-दफन व दाह संस्कार के लिए दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement