आजमनगर में दो सड़क हादसे, कोई हताहत नहीं

आजमनगर में दो सड़क हादसे, कोई हताहत नहीं फोटो संख्या-30 कैप्सन-मवेशियों से लदा वाहन पलटा.प्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर थाना व सालमारी ओपी क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें कोई हताहत नहीं हुई. सालमारी ओपी क्षेत्र के बहरखाल स्थित स्पर 15 के करीब सड़क के बायीं ओर खड़ी एक ट्रैक्टर को बालू लदे ओवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 6:47 PM

आजमनगर में दो सड़क हादसे, कोई हताहत नहीं फोटो संख्या-30 कैप्सन-मवेशियों से लदा वाहन पलटा.प्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर थाना व सालमारी ओपी क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें कोई हताहत नहीं हुई. सालमारी ओपी क्षेत्र के बहरखाल स्थित स्पर 15 के करीब सड़क के बायीं ओर खड़ी एक ट्रैक्टर को बालू लदे ओवर लोड ट्रक ने विपरीत दिशा से आने क्रम में सीधी टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया. उक्त ट्रक का नंबर डब्लूबी-76-9836 है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना सालमारी पुलिस को दे दी गयी. लोगों का मानना है कि बांध की चौड़ाई कम होने की वजह से सड़क हादसों में इजाफा हुआ है. दूसरी घटना आजमनगर थाना क्षेत्र के कन्हरिया के पास हुई. जहां तस्करी को ले जा रहे लगभग आधे दर्जन से ज्यादा बैल से लदा पिकअप बांध से नीचे गिर गयी, जिसमें कई बैलों को गंभीर चोटे आयी है. उक्त घटना भी बुधवार के अहले सुबह की है. बांध पतला होने के कारण बढ़ रही घटना लोग सरकार से बांध चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version