19 को होगा सामाजिक अंकेक्षण

19 को होगा सामाजिक अंकेक्षण -आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण को ले हुई बैठक फोटो नं. 33 कैप्सन – बैठक में उपस्थित सीडीपीओ एवं अन्य.प्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण को सफल बनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बैठक कक्ष में सीडीपीओ निकहत आरा की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:02 PM

19 को होगा सामाजिक अंकेक्षण -आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण को ले हुई बैठक फोटो नं. 33 कैप्सन – बैठक में उपस्थित सीडीपीओ एवं अन्य.प्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण को सफल बनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बैठक कक्ष में सीडीपीओ निकहत आरा की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक की गयी. इसमें क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका एवं पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया. बैठक के माध्यम से 19 दिसंबर को होने वाले सामाजिक अंकेक्षण को सफल बनाने के लिए निर्देश दिये गये. सीडीपीओ श्री आरा ने कहा कि सभी सेविका एवं पर्यवेक्षिकाओं को गृह भ्रमण कर सामाजिक अंकेक्षण के लिए जन समुदाय को सामाजिक अंकेक्षण समिति की बैठक में भाग लेने के लिए जागरूक किया जायेगा. साथ ही सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पूरक पोषाहार टीएचआर दवाओं की आपूर्ति, टीकाकरण, पोषण की स्थिति, कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की संख्या तथा वजन की समीक्षा, स्कूल पूर्व शिक्षा की क्रियाशीलता की समीक्षा भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण के आयोजन में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी. इसके लिए पूरे प्रचार-प्रसार किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version