गला रेत कर हत्या का प्रयास
कटिहार/मनसाही : मनसाही थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला निवासी मो मोजिब की मनिहारी थाना क्षेत्र के वाणीपुर में गला रेतकर हत्या का प्रयास करने का मामला बुधवार को सामने आया. घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. चिकित्सक ने घायल की गंभीर […]
कटिहार/मनसाही : मनसाही थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला निवासी मो मोजिब की मनिहारी थाना क्षेत्र के वाणीपुर में गला रेतकर हत्या का प्रयास करने का मामला बुधवार को सामने आया.
घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. चिकित्सक ने घायल की गंभीर अवस्था को देख उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार मोजिब का खेत मनिहारी थाना क्षेत्र के वाणीपुर में था. उसका कामत वाणीपुर में था इसलिए अक्सर वह अपने कामत में ही रहता था.जानकारी के अनुसार हत्या का प्रयास का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है.
आरोपियों ने जिस प्रकार मोजिब की गला रेतकर हत्या का प्रयास किया है संभवत: उसकी हत्या ही करने की मंशा थी, लेकिन जब परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो उसकी सांस चल रही थी. घटना के संबंध में बुधवार को घायल का बयान दर्ज नहीं हो पाया था, जिस कारण पुलिस के अधिकारी भी घटना का कारण स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं.