केबी झा कॉलेज में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनर्विाय: प्राचार्य

केबी झा कॉलेज में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिर्वाय: प्राचार्य फोटो संख्या 3 कैप्सन-संबोधित करते कॉलेज के प्राचार्य व उपस्थित शिक्षक.प्रतिनिधि, कटिहारमहाविद्यालयों में नामांकित छात्रों की वर्ग में उपस्थिति काफी कम हो गयी है. इससे कॉलेज प्रशासन सकते में आ गया है. उपस्थिति बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रशासन ने कई अहम निर्णय लिया है. इनमें छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:57 PM

केबी झा कॉलेज में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिर्वाय: प्राचार्य फोटो संख्या 3 कैप्सन-संबोधित करते कॉलेज के प्राचार्य व उपस्थित शिक्षक.प्रतिनिधि, कटिहारमहाविद्यालयों में नामांकित छात्रों की वर्ग में उपस्थिति काफी कम हो गयी है. इससे कॉलेज प्रशासन सकते में आ गया है. उपस्थिति बढ़ाने के लिए कॉलेज प्रशासन ने कई अहम निर्णय लिया है. इनमें छात्रों को वर्ग की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति की ओर से एक सकारात्मक प्रयास भी किया जा रहा है. इसके तहत महाविद्यालय में शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक सम्मेलन कर छात्रों को वर्ग की ओर प्रेरित करके योग्य छात्र बनाने पर बल दिया जा रहा है. यह एक दुखद पहलू है कि महाविद्यालय में नामांकन के बाद अधिकांश छात्र वर्ग से अनुपस्थित रहते हैं और अभिभावक भी इसके प्रति उदासीन रहते हैं. अनुपस्थिति की वजह से छात्र एवं शिक्षक का संबंध समाप्त होता जा रहा है. छात्र कोचिंग एवं अन्य माध्यमों पर आश्रित होते जा रहे हैं. इन्हें योग्य शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इन्हीं सब बातों पर गौर करते हुए कुलपति डॉ विनोद कुमार के निर्देश पर केबीझा महाविद्यालय में 14 अक्तूबर 2015 को 11 बजे दिन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो मो इकराम के द्वारा शिक्षक-छात्र एवं अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यदि महाविद्यालय में नामांकित छात्र उस दिन सम्मेलन में उपस्थित नहीं होने पर उन्हें 200 रुपया का जुर्माना भरना होगा. लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया जायेगा. उन्हें वर्ग में 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने पर परीक्षा प्रपत्र भरने से भी वंचित कर दिया जायेगा. प्रधानाचार्य मो इकराम ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा वे अपने नामांकित छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित होकर अपनी भी बात सामने रखें और अपने बच्चे को वर्ग में नियमित रूप से भेजे. उक्त तिथि के सम्मेलन में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ जय प्रकाश नारायण झा सहित अन्य पदाधिकारी भी छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करेंगे. प्राचार्य ने बताया कि शैक्षिक व्यवस्था में सुधार के लिए प्रतिकुलपति ने अपने 7 दिसंबर के औचक निरीक्षण में ऐसा निर्देश दिया है. इस अवसर पर डॉ बादल बनर्जी, डॉ सिनय नाथ मिश्र, प्रो प्रभु नारायण लाल दास, प्रो विजय कुमार पांडेय, प्रो दिलीप जागेश्वर, डॉ प्रभु कांत झा, डॉ धर्मदेव सिंह यादव, डॉ अमरनाथ पाठक, प्रो दिलीप कुमार यादव, डॉ गोपाल कुमार, डॉ सतीश चंद्र मिश्र, प्रो अंजुला कुमारी, उमेश नारायण मिश्र, एस हादी हसन अरमान, विद्याकर ठाकुर, श्रीधर ठाकुर आदि तथा महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version