profilePicture

एसपी से लगायी न्याय की गुहार

एसपी से लगायी न्याय की गुहार फोटो-6 कैप्सन-एसपी के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी.प्रतिनिधि, कटिहारएसपी के जनता दरबार में गुरुवार को एसपी के अनुपस्थिति में एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने जनता दरबार की कमान संभाला. जनता दरबार में आठ दर्जन से भी अधिक लोगों ने अपनी अपनी समस्या को लेकर एसडीपीओ को आवेदन देकर न्याय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:13 PM

एसपी से लगायी न्याय की गुहार फोटो-6 कैप्सन-एसपी के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी.प्रतिनिधि, कटिहारएसपी के जनता दरबार में गुरुवार को एसपी के अनुपस्थिति में एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने जनता दरबार की कमान संभाला. जनता दरबार में आठ दर्जन से भी अधिक लोगों ने अपनी अपनी समस्या को लेकर एसडीपीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. भू-विवाद, मारपीट, घरेलू विवाद, छेड़छाड़, नामजद आरोपी की गिरफ्तारी, दहेज उत्पीड़न को लेकर प्रताड़ित करने सहित कई अन्य मामले को लेकर एसडीपीओ को आवेदन दिया. आवेदन देने वालों में अकलिमा खातून पति स्व जैनुद्दीन बालुगंज आजमनगर ने घर से बेदखल करने को लेकर, लड्डू मंडल पिता स्व कैलाश मंडल किशन पुर अमदाबाद खरीदे गये जमीन पर अवैध कब्जाधारियों द्वारा जमीन खाली नहीं किये जाने को तथा जमीन पर जाने पर जान मारने की धमकी दिये जाने को लेकर, आजमनगर थाना क्षेत्र के नजरूल हौदा, कदेपूरा निवासी देवेंद्र प्रसाद चौधरी ने जमीनी विवाद में झूठे मुकदमें में फंसा देने सहित एक दर्जन लोगों से अधिक ने जमीनी विवाद को लेकर आवेदन दिया. वही बरारी थाना क्षेत्र के रफीना खातून जिसका पति पंजाब में काम करता हे उसे मुख्तार अली पिता हैदर अली द्वारा परेशान कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म के प्रयास करने को लेकर आवेदन दिया. एसडीपीओ श्री यादव ने जनता दरबार में पड़े आवेदन को लेकर संबंधित थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश देते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version