शहर में लगाये गये चापाकल बेकार
शहर में लगाये गये चापाकल बेकार कटिहार. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (पीएचइडी) की ओर से शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों, टोला-मुहल्लों में लगाये गये अधिकांश चापानल खराब हो गये हैं. चापानल खराब हो जाने से लोगों को पानी पीने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ जगहों पर ऐसी स्थिति है कि सिर्फ […]
शहर में लगाये गये चापाकल बेकार कटिहार. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (पीएचइडी) की ओर से शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों, टोला-मुहल्लों में लगाये गये अधिकांश चापानल खराब हो गये हैं. चापानल खराब हो जाने से लोगों को पानी पीने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ जगहों पर ऐसी स्थिति है कि सिर्फ जमीन का फर्श बना हुआ है और चापानल खराब गायब है. शहर के गौशाला चौक, एफसीआइ चौक, मैथिल चौक, ललियाही, गड़ेड़ी टोला, दुर्गास्थान, न्यू मार्केट, बिनोदपुर इत्यादि जगहों पर चापानल बेकार पड़ा हुआ है.