कटिहार: ठंड से एक की मौत
कटिहार: ठंड से एक की मौतकोढ़ा के बहरखाल पंचायत की घटनामृतक संजय सहनी ठंड के कारण साइकिल से गिरे, इलाज के दौरान गयी जानफोटो नं. 36 कैप्सन-ठंड की चपेट में आने से हुई मौत.प्रतिनिधि, कोढ़ा (कटिहार)प्रखंड के बहरखाल पंचायत के 42 वर्षीय संजय सहनी की मौत ठंड लगने से गुरुवार को हो गयी. गुरुवार को […]
कटिहार: ठंड से एक की मौतकोढ़ा के बहरखाल पंचायत की घटनामृतक संजय सहनी ठंड के कारण साइकिल से गिरे, इलाज के दौरान गयी जानफोटो नं. 36 कैप्सन-ठंड की चपेट में आने से हुई मौत.प्रतिनिधि, कोढ़ा (कटिहार)प्रखंड के बहरखाल पंचायत के 42 वर्षीय संजय सहनी की मौत ठंड लगने से गुरुवार को हो गयी. गुरुवार को सुबह नौ बजे बहरखाल पंचायत के सादलपुर खुर्द निवासी संजय सहनी (42) सोनपापड़ी बेचने घर से निकले थे. जहां चेथरियापीर चौक आइटीबीपी कैंप के पास ठंड की वजह से वह साइकिल से गिर गये. स्थानीय लोगों ने कोढ़ा थाना पुलिस को सूचना दी. तब उसकी पहचान बहरखाल पंचायत के सादलपुर खुर्द निवासी के रूप में हुई. उन्हें इलाज के लिए कोढ़ा लाया गया तथा इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हालपंचायत के मुखिया राजेंद्र रजक ने बताया कि संजय सहनी सोनपापड़ी बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. संजय सहनी को एक पुत्र व तीन पुत्री है. घटना को लेकर मृतक की पत्नी मुन्नी देवी सहित परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं मुखिया ने कबीर अंत्येष्ठि के तहत अंतिम संस्कार के लिए परिवार को 1500 रुपया दिया गया. घटना को लेकर अंचलाधिकारी कोढ़ा प्रवीण कुमार वत्स ने कहा कि घटना की सूचना पंचायत के मुखिया द्वारा दिया गया. लेकिन परिवार के लोगों द्वारा कोई सूचना नहीं मिली है. मामले की जांच के लिए लोगों को भेजा गया है तथा सरकारी सहायता के लिए अधिकारी को सूचना उपलब्ध कराया जायेगा.