अटैची लप्टिर को दबोचा, किया जीआरपी के हवाले

अटैची लिप्टर को दबोचा, किया जीआरपी के हवाले-बीकानेर एक्सप्रेस से रेल यात्री ने दिखाया दमकटिहार. बीकानेर एक्सप्रेस से रेल यात्री ने अटैची उतारते एक अटैची लिप्टर को कटिहार जीआरपी के सुपूर्द किया. जानकारी के अनुसार राजस्थान निवासी अरविंद जैन उक्त ट्रेन से एस-(चार) बोगी में सफर कर रहे थे. खगड़िया स्टेशन के समीप एक यात्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 8:20 PM

अटैची लिप्टर को दबोचा, किया जीआरपी के हवाले-बीकानेर एक्सप्रेस से रेल यात्री ने दिखाया दमकटिहार. बीकानेर एक्सप्रेस से रेल यात्री ने अटैची उतारते एक अटैची लिप्टर को कटिहार जीआरपी के सुपूर्द किया. जानकारी के अनुसार राजस्थान निवासी अरविंद जैन उक्त ट्रेन से एस-(चार) बोगी में सफर कर रहे थे. खगड़िया स्टेशन के समीप एक यात्री ने उसके बैग को सीट के नीचे से खिसका दिया और उसे कोच के बाथरूम के समीप चादर से ढक दिया. घटना को अंजाम देते एक रेल यात्री ने उसे देख लिया और उसकी सूचना अरविंद सहित अन्य यात्रियों को दी. जानकारी मिलते ही अरिवंद व उस कोच के अन्य लोगों ने बाथरूम के पास गया तो वहां देखा अरविंद का बैग है और अटैची लिप्टर वहां खड़ा है जिसे रेल यात्रियों ने दबोच लिया और उसे कटिहार जीआरपी के सुपूर्द कर दिया. घटना के संबंध में कटिहार जीआरपी ने रेल यात्री अरविंद जैन का बयान दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी कलकत्ता के हुगली निवासी शेख शाबिर अली को गिरफ्तार कर लिया. मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष धन्नंजय कुमार ने बताया कि रेल यात्री के बयान पर आरोपी को खगड़िया जीआरपी थाना भेजा जा रहा है. श्री कुमार ने कहा कि घटना स्थल खगड़िया बताया जा रहा है इसलिए आरोपी को खगड़िया भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version