समेली : जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम
समेली : जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम फोटो संख्या-30 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग.प्रतिनिधि, समेलीसमेली प्रखंड अंतर्गत ‘यूथ पावन’ सह आजीविका सहायता केंद्र भरेली के प्रांगण में जिला स्तरीय जन सुनवाई सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पूअरेस्ट एरियाज सिविल सोसाइटी (पैक्स) कार्यक्रम के तहत प्रगति ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में […]
समेली : जिला स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम फोटो संख्या-30 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल लोग.प्रतिनिधि, समेलीसमेली प्रखंड अंतर्गत ‘यूथ पावन’ सह आजीविका सहायता केंद्र भरेली के प्रांगण में जिला स्तरीय जन सुनवाई सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पूअरेस्ट एरियाज सिविल सोसाइटी (पैक्स) कार्यक्रम के तहत प्रगति ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में भूमि, स्वास्थ्य, मनरेगा तथा आजीविका के मुद्दे पर हुआ. इसका उद्घाटन अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने किया. संचालन प्रभारी जिला समन्वयक हरि प्रसाद मंडल ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ लोक कला जत्था के विमल कुमार राम एवं उनके सहयोगी कलाकारों के स्वागत गीत तथा जय-जगत प्रेरणा गीत से किया गया. इस कार्यक्रम में तीनों प्रखंड के समुदाय आधारित सभी प्रकार के सीबीओ लीडर के अलावो दलित, महादलित, अन्य पिछड़े बहिष्कृत परिवार तथा भारी संख्या में वंचित समुदाय के लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए. जन समस्याओं को लेकर ग्राम इकाई, भूमि अधिकार मोर्चा, स्वास्थ्य अधिकार मोर्चा तथा महिला अधिकार मोर्चा के सीबीओ लीडर एवं सरकारी पदाधिकारियों के बीच सीधा संवाद कराया गया. इस अवसर उपस्थित अंचल पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक केशव कुमार पासवान तथा भू-राजस्व कर्मचारी ने समस्याओं के निदान पर चर्चा की तथा समाधान के लिए आश्वस्त कराया. कार्यक्रम में समेली प्रखंड के प्रखंड समन्वयक, बरारी के प्रखंड समन्वयक दिवाकर रदिवास, कुरसेला प्रखंड के समन्वयक कविता कुमारी, मलहरिया पंचायत के पूर्व मुखिया महेश्वरी प्रसाद सिंह, सरपंच अवधेश कुमार आर्य, दर्वेश्वर प्रसाद मंडल, धीरेंद्र प्रसाद मंडल, साझा मंच के प्रदीप कुमार, भूमि अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष नागेंद्र दास, लक्ष्मण ऋषि, अनिल राम, सुभाष कुमार हिटलर, मनोज कुमार सिंह, पंकज कुमार मंडल ने विचार प्रकट किया.