सड़क पर बना कलभर्ट टूटा

सड़क पर बना कलभर्ट टूटा -आवागमन में हो रही परेशानी, नगर निगम प्रशासन उदासीन फोटो नं. 5 कैप्सन-बीच सड़क पर टूटा कलभर्ट का हाल. प्रतिनिधि, कटिहारनगर के शिव मंदिर चौक से कालीबाड़ी के मध्य से निर्मित पीसीसी पथ को बने महज साल भर नहीं बीता कि सड़क और कलभर्ट का स्लैब का टूटना शुरू हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:15 PM

सड़क पर बना कलभर्ट टूटा -आवागमन में हो रही परेशानी, नगर निगम प्रशासन उदासीन फोटो नं. 5 कैप्सन-बीच सड़क पर टूटा कलभर्ट का हाल. प्रतिनिधि, कटिहारनगर के शिव मंदिर चौक से कालीबाड़ी के मध्य से निर्मित पीसीसी पथ को बने महज साल भर नहीं बीता कि सड़क और कलभर्ट का स्लैब का टूटना शुरू हो गया है. निर्माणकाल के दौरान जिस प्रकार अनियमितता बरती गयी. मामले में जांच समिति द्वारा जांच करवा कर नगर प्रशासन ने लीपापोती कर दी. इसके बावजूद स्थिति में सुधार नहीं है.-कलभर्ट के स्लैब की स्थितिउक्त ढक्कन बंद नाला सहित पीसीसी सड़क में दो जगह कलभर्ट का निर्माण कराया गया था. एक कलभर्ट कालीबाड़ी के पास तथा दूसरा जैन अतिथि भवन के पास है. जिस पर पीसीसी सड़क ढलाई के बाद उक्त कलभर्ट पर स्लैब लगाया गया. निर्माण के कुछ माह बाद कालीबाड़ी के पास स्थित कलभर्ट का स्लैब टूटा. जहां टूटे स्लैब के ऊपर से नया स्लैब रख कर किसी प्रकार आवागमन चालू किया गया. दो-तीन महीने के बाद दूसरा कलभर्ट जो जैन अतिथि भवन के पास है. उस कलभर्ट का स्लैब भी जर्जर होकर टूट चुका है. टूटे स्लैब का छड़ किसी भी समय कोई हादसा संभव है. लेकिन नगर प्रशासन इस मामले में निश्चिंत हैं. इतना ही नहीं सड़क निर्माण कराने वाले संवेदक भी इस मामले में बेपरवाह हैं. -आम लोगों को हो रही परेशानीजैन अतिथि भवन के पास स्लैब के टूटने से जहां वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. वहीं उक्त स्थल पर होने वाले जाम की स्थिति से रिक्शा, ठेला, साइकिल, बाइक आदि सहित पैदल चलने वाले को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस स्थिति से आक्रोशित लोग संगठित होकर आंदोलन चलाने के मूड बना रहे हैं. इस मामले में स्थानीय लोगों में प्रदीप रमानी, शंकर झा, कुणाल गुप्ता, शंकर सिन्हा, दिलीप रमानी, सागर राय एवं अमित रमानी आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह पथ लगभग तीन करोड़ की राशि से आनन-फानन में बनाया गया और अनियमितता बरती गयी, जिसका नतीजा सड़क जर्जर होने की कगार पर है. उक्त मामले को लेकर लोगों ने लिखित रूप से नगर प्रशासन को जानकारी देकर मरम्मती की मांग की है. यदि ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा. -कहते हैं सिटी मैनेजरइस मामले में सिटी मैनेजर कुंदन किशोर ने कहा कि सड़क का कलभर्ट यदि टूट है तो इसी जांच कर कार्रवाई की जायेगी तथा इसकी मरम्मत भी शीघ्र ही कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version