अवर निरीक्षक का सर्विस रिवाल्वर चोरी
अवर निरीक्षक का सर्विस रिवाल्वर चोरीप्रतिनिधि, कटिहार कदवा थाना के अवर निरीक्षक आरएन साह का सर्विस रिवाल्वर थाना प्रांगण स्थित निवास स्थान से शुक्रवार की संध्या चोरी हो जाने के बाद थाना में उथल-पुथल मच गयी है. जबकि इस घटना की जानकारी बाहर निकलते ही चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के अनुसार उक्त […]
अवर निरीक्षक का सर्विस रिवाल्वर चोरीप्रतिनिधि, कटिहार कदवा थाना के अवर निरीक्षक आरएन साह का सर्विस रिवाल्वर थाना प्रांगण स्थित निवास स्थान से शुक्रवार की संध्या चोरी हो जाने के बाद थाना में उथल-पुथल मच गयी है. जबकि इस घटना की जानकारी बाहर निकलते ही चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के अनुसार उक्त थाना के अवर निरीक्षक आरएन साह का सर्विस रिवाल्वर उनके ही निवास स्थान से अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गये. इस चोरी की घटना से अवर निरीक्षक के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है. घटना की सूचना पर डीएसपी बारसोई चंद्रिका प्रसाद शुक्रवार की रात को ही कदवा थाना आये और आवश्यक निर्देश दिये. थाना परिसर से चोरी की यह घटना क्षेत्र के लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है. अवर निरीक्षक के सर्विस रिवाल्वर चोरी होने की घटना को लेकर लोग विभिन्न तरह की चर्चा कर रहे हैं. कहते हैं कि जब स्वयं पुलिस सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा. वहीं कदवा थाना में क्षेत्र के सभी पंचायतों के ग्रामीण पुलिस चौकीदार को थाना में बुला कर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. हालांकि स्थानीय पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एम पासवान इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं.