दरवाजे पर अज्ञात ने लगा दी आग, पुआल जला
दरवाजे पर अज्ञात ने लगा दी आग, पुआल जला प्रतिनिधि, फलका फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के महेशपुर गांव में शुक्रवार की रात में उमेश साह के दरवाजे में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी. जिसमें उमेश साह का दो घर एवं दो ढेर पुआल एवं कुट्टी काटने वाला मशीन जल गया. इस […]
दरवाजे पर अज्ञात ने लगा दी आग, पुआल जला प्रतिनिधि, फलका फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के महेशपुर गांव में शुक्रवार की रात में उमेश साह के दरवाजे में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी. जिसमें उमेश साह का दो घर एवं दो ढेर पुआल एवं कुट्टी काटने वाला मशीन जल गया. इस बाबत फलका थाना में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया है. फलका पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी हैं. अग्निपीड़ित ने बताया कि जब हमलोग खा-पीकर सो रहे थे. इसी बीच मेरे दरवाजे में अचानक आग लग गयी. मैने हल्ला किया, तब ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. मुझे लगता है कि कोई दुश्मनी से मेरे दरवाजे में आग लगा दी है. वहीं स्थानीय मुखिया मधु देवी अग्निपीड़ित से मिल कर मुआवजे की मांग की है.